संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मंगलवार को भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थित पैदा हो गई। इसके साथ ही अबू धाबी, दुबई और अल ऐन जैसे शहरों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं संयुक्त अरब अमीरात के पड़ोसी ओमान में भी भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई। बाढ़ की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
मंगलवार को सड़क, रेलवे और उड़ानों पर असर पड़ा। जिसके कारण इन शहरों में ऑफिस और स्कूल बंद कर दिए गए है। लोगों को घर से ही काम करने के लिए कहा गया है। वहीं UAE में 15 अप्रैल की रात से बारिश शुरू हुई थी। मंगलवार 16 अप्रैल शाम तक यहां 120 मिलीमीटर (4.75 इंच) से ज्यादा पानी गिरा। UAE में सालभर में इतनी बारिश होती है।
दुबई एयरपोर्ट पर 45 फ्लाइट्स रद्द
बता दें कि बारिश के कारण दुनिया के सबसे व्यस्त दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। दुबई एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने गल्फ न्यूज को बताया कि 45 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही 3 फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है।
पिछले साल भी हुई थी भयंकर बारिश
पिछले साल बारिश और तूफान की वजह से कतर, बहरीन और सऊदी अरब में भारी हालात खराब हैं। जानकारी के मुताबिक, दुबई एयरपोर्ट पर पानी भर जाने की वजह से विमानों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई थी। करीब 45 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई जबकि 3 फ्लाइट को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था।