पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में आज सुबह-सुबह हिंदू संगठनों ने गौ मांस की तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ा। जिसके बाद हिंदू संगठन काफी गुस्से में हैं और उन्होंने पुलिस की तरफ से इस मामले पर कार्रवाई न होने के कारण दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे जाम कर दिया है।
पुलिस स्टाफ को बर्खास्त करने की मांग
गोमांस पकड़ने के बाद हिंदू सगंठनों ने पुलिस को इस मामले पर कार्रवाई करने के लिए कहा। पर पुलिस की तरफ से तुरंत एक्शन न लिए जाने के कारण हिंदू संगठन गुस्सा हो गए और उन्होंने दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। जिस कारण आवाजाही प्रभावित हो गई है। हिंदू सगंठनों की मांग है कि मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस स्टेशन के स्टाफ को सस्पेंड किया जाए।
ट्रक से मिला 5 टन गोमांस
हिंदू संगठन का कहना है कि ट्रक में करीब 5 टन गौ मांस है। इस मामले में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। आरोप है कि पुलिस की तरफ से 2 घंटे तक सुनवाई न होने के कारण हिंदू संगठनों ने गुस्से में नेशनल हाईवे को बंद किया है।