ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के होशियारपुर में दसूहा-हाजीपुर रोड पर बदमाशों ने सवारियों से भरी बस पर हमला कर दिया। बाइक पर 20 से 22 हथियारबंद बदमाश आए और उन्होंने बस पर अचानक हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने ड्राइवर समेत कई सवारियों को पीटा। यहां तक कि बस में सवार पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ दी। घटना के बाद लोगों में दहशत पैदा हो गई।
बस को घेर कर किया हमला
बस में मौजूद सवारियों के मुताबिक बाइक 20 से अधिक हथियारबंद लोग आए और उन्होंने पहले बस को रोका। बस को रोकने के बाद उन्होंने तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। तोड़फोड़ करने पर जब ड्राइवर ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया। जब उसे बचाने के लिए कुछ सवारियां गई तो उन्होंने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया।
बस में बैठे पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी
वहीं बस में मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि वह वर्दी में बस में बैठकर जा रहा था। इस दौरान ही बदमाशों ने बस को चारो ओर से घेर कर रोक लिया। बस को घेरने के बाद उन्होंने हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने वर्दी भी फाड़ दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह सभी फरार हो गए।
लोगों की सुरक्षा पर उठा सवाल
वहीं इस घटना के बाद लोगों में दहशत बनी हुई है। लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं सुरक्षा के ऊपर सवाल उठा रही हैं। वहीं कुछ इसे रंजिशन हमले के तौर पर देख रहे हैं तो वहीं कुछ इसे लूटपाट की मंशा से किए गए हमले को देख रहे हैं। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।