8 countries have long range intercontinental ballistic missiles : आज के समय में दुनिया के कई देश ऐसे हैं जिनके पास लंबी दूरी तक मार करने वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) हैं। इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, भारत, यूनाइटेड किंगडम, इज़राइल और उत्तर कोरिया शामिल हैं। खबर के अनुसार अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) एक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी रेंज 5,500 किलोमीटर से अधिक होती हैं। इस मिसाइल को मुख्य रूप से एक या अधिक थर्मोन्यूक्लियर वॉरहेड ले जाने के लिए डिजाइन किया जाता हैं। बता दें कि रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, उत्तर कोरिया, भारत और इज़राइल ही ऐसे देश हैं जिनके पास वर्तमान में भूमि-आधारित आईसीबीएम हैं जबकि ब्रिटेन और फ़्रांस के पास पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली आईसीबीएम मौजूद हैं।
8 देशों के पास है 'ICBM' मिसाइलें, भारत भी शामिल
एलजीएम-30 मिनिटमैन III : इस मिसाइल की रेज 14,000 किमी, देश संयुक्त राज्य अमेरिका।
आरएस-28 सरमत मिसाइल : इसकी रेंज 18,000 किमी हैं, इसे रूस के द्वारा बनाया गया है।
डीएफ-41 : इस मिसाइल की रेंज 12,000 से 15,000 किमी हैं, इसे चीन के द्वारा बनाया गया है।
अग्नि V : इस मिसाइल की रेंज 7,000 से 10,000 किमी हैं, इसे भारत के द्वारा बनाया गया है।
जेरिको III : इस मिसाइल की रेंज 11,500 किमी हैं। इसे इजराइल के द्वारा बनाया गया हैं।
ह्वासोंग-14 : इस मिसाइल की रेंज 6,700 से 10,000 किमी हैं, इसे उत्तर कोरिया के द्वारा बनाया गया है।
एम 51, फ्रांस (M51, France): फ्रांस की यह बैलिस्टिक मिसाइल हैं, जिसे पनडुब्बी से दागी जाती है। इसकी रेंज 8000 किमी है।
ब्रिटेन : बता दें कि ब्रिटेन के पास भी 8000 किमी रेंज की पनडुब्बी से दागी जानें वाली बैलिस्टिक मिसाइल मौजूद है।