कनाडा पुलिस ने हथियारों समेत 5 लोगों को अरेस्ट किया है, जिसमें एक पंजाबी महिला और उसके 2 बच्चे भी शामिल हैं। आरोपियों की पहचान नरिंदर नागरा (61) और उनके दो बेटे नवदीप नागरा (20) और रवनीत नागरा (22) के साथ रणवीर अड़ैच(20) और पवनीत नहल (21) के रूप में हुई है।
11 हथियार और नशीला पदार्थ बरामद
पुलिस के मुताबिक आरोपियों पर 150 से अधिक मामले दर्ज हैं। तलाशी के दौरान आरोपियों से 11 हथियार के साथ-साथ नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। वहीं 900 से अधिक गोला-बारुद भी बरामद किया गया है।
पुलिस की लगातार अपराधियों पर कार्रवाई
कनाडा पुलिस का कहना है कि वह ड्रग्स और हथियारों की तस्करी को लेकर अलर्ट पर है। जो अपराधी इन गतिविधियों में शामिल हैं उन पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है।