फिरोजपुर मंडल की बड़े स्तर पर ट्रेनें कैंसिल और शॉर्टटर्मिनेट हो रही हैं। जिसमें कुछ धुंध के कारण रद्द की गई और किसी जगह पर रेलवे लाइन की अपग्रेडेशन के कारण। शुक्रवार को फिरोजपुर मंडल ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए यात्रियों को अवगत करवाया है कि दो दिन के लिए 11 ट्रेनें कलानौर यार्ड की रिमॉडलिंग के चलते रद्द की जा रही हैं। ये ट्रेनें अंबाला कैंटर सहारनपुर सेक्शन के बीच चलती हैं।
ये ट्रेनें की गई हैं रद्द
- अंबाला कैंट सहारनपुर (04532)
- बरौनी-जम्म तवी स्पेशल (04645)
- इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस (19325)
- जय नगर अमृतसर एक्सप्रेस (14673)
- बानामानखी अमृतसर एक्सप्रेस (14617)
- डिबडुगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15903)
- हरिद्वार अमृतसर एक्सप्रेस (12053)
- ऋषिकेश श्री गंगानगर एक्सप्रेस (14816)
- दिल्ली अंबाला कैंट (14521)
- मुंबई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस (12903)
- अमृतसर गोरखपुर एक्सप्रेस (22424)