पश्चिमी हिमालय में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) का असर एक बार फिर से पंजाब,हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दिखाई देने वाला है। जिसके कारण सोमवार से यानी आज से चार दिनों तक पंजाब के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। साथ में मौसम विभाग ने आंधी, बिजली , तूफान की भी संभावना जताई गई है। खासतौर पर 11 मार्च यानी सोमवार और 13 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन दो दिनों में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।
मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक एके सिंह के मुताबिक, पंजाब में सक्रिय होने जा रहे नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से मौसम में बदलाव होने जा रहा है। बारिश से दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में कम गिरावट दर्ज की जाएगी।
फिरोजपुर सबसे रहा ठंडा
शनिवार को सात डिग्री तापमान के साथ फिरोजपुर सबसे ठंडा रहा। हालांकि, पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी के बावजूद अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और बठिंडा का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। लुधियाना का 11.2 डिग्री, अमृतसर का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री, पटियाला का 11.6 डिग्री, बठिंडा का 8.4 डिग्री, पठानकोट का 9.2 डिग्री, जालंधर का 8.9 डिग्री रहा।
हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम
मार्च के पहले हफ्ते में हरियाणा में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम एक बार फिर करवट लेगा। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हरियाणा में 13 मार्च को बिजली गिरेगी और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसी के कारण मौसम विभाग ने सावधान रहने संबंधी एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में लोगों को यह हिदायत दी गई है कि घरों से सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें।
कश्मीर, लद्दाख में होगी बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार12 और 13 मार्च को कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बारिश औऱ बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 13 मार्च को इसमें और तेजी आएगी। फिर 14 मार्च को इसकी तीव्रता में थोड़ी कमी आएगी।
वहीं 13 मार्च को पश्चिमी हिमालय में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। जबकि उत्तराखंड में आज और कल हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार है। वहीं 13 और 14 मार्च को इसमें तेजी आने की संभावना है।