उत्तर भारत समेत देशभर में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने 2 दिन यानी 26 और 27 फरवरी को मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। जिसके कारण देश के कई राज्यों में बारिश, हवा, तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा है कि 29 फरवरी को भारत के पहाड़ी राज्यों में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बन्स एक्टिव हो रहा है।
IMD के अनुसार 27 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
पंजाब हरियाणा में 2 दिन बारिश की संभावना
पंजाब-हरियाणा में मौसम विभाग ने 26-27 को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग अनुसार जिला, लुधियाना, पटियाला, जालंधर मोगा सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना है जबकि अन्य जिलों में बादल छाएं रह सकते है।
कश्मीर में आज फिर हो सकती है बर्फबारी
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो से तीन दिनों तक कश्मीर में बर्फबारी जारी रह सकती है। इसके साथ ही गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में रुक-रुककर बर्फबारी जारी है। विभाग के अनुसार 26 तारीख से जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में सुबह के साथ साथ शाम को भी ठंड जारी है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान ठंड में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बादल छाए रहने और रात में बूंदाबांदी होने की संभावना है।
हिमाचल में बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई है। जिसके कारण मौसम विभाग ने 26, 27 और 29 फरवरी को मध्य पहाड़ियों में कुछ स्थानों पर और एक मार्च को कई अन्य स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। साथ ही मौसम कार्यालय ने इसके लिए येलोअलर्ट भी जारी किया है, जिसमें 26, 27, 29 फरवरी और एक और दो मार्च को अलग-अलग स्थानों पर तूफान आने और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
कई इलाकों में पड़ेंगे ओले
मध्य भारत में 26 और 27 फरवरी को गरज के साथ बारिश,ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में अलग अलग स्थानों पर बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं। वहीं ओले पड़ने से किसानो की फसलों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है।