पंजाब और हरियाणा में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने पर पिछले 36 घंटों से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में इस बार जनवरी में सर्दी का करीब 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है। इस बार जनवरी महीने सबसे ठंडा दर्ज किया गया है।
पंजाब के 11 जिलों में बारिश
मौसम विभाग ने आज पंजाब में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मलेरकोटला में आसमानी गरजना के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही विभाग ने अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
हरियाणा के 7 जिलों में अलर्ट
इसी तरह से हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, जींद और पानीपत में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सिरसा व फतेहाबाद में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। जबकि अन्य पूरे राज्य में येलो अलर्ट है।
हिमाचल में बर्फबारी से 130 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में सीजन की भारी बर्फबारी के कारण ऊपरी इलाकों में 4 नेशनल हाईवे समेत करीब 130 सड़कें बंद हो गई हैं। इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश ऊपरी इलाकों में बिजली व्यवस्था भी ठप गो गई है। इसके साथ ही यहां पर करीब 395 ट्रांसफार्मरों ने काम करना बंद कर दिया है।
वहीं हिमाचल में आज निचले इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस 3 फरवरी से एक्टिव हो जाएगा।
हिमाचल में आज चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर व सिरमौर में भारी बारिश व बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।