The most used password in India is 123456 : दुनिया और भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड "123456" है। रिसर्च में पाया गया कि विश्वभर में इस पासवर्ड का इस्तेमाल करने वाले 30,18,050 यूजर्स में से 76,981 भारतीय हैं। इसके अलावा दुनिया में दूसरा सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड "123456789" है, जो भारत में चौथे स्थान पर है। NordPass ने हाल ही में अपने वार्षिक रिसर्च "टॉप 200 मोस्ट कॉमन पासवर्ड्स" का छठा संस्करण जारी किया, जिसमें 44 देशों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की सूची दी गई है।
दुनिया के लगभग आधे सबसे सामान्य पासवर्ड
यह रिसर्च NordStellar के साथ साझेदारी में किया गया और इसके निष्कर्षों के अनुसार, दुनिया के लगभग आधे सबसे सामान्य पासवर्ड आसान कीबोर्ड जैसे "qwerty", "1q2w3e4er5t" और "123456789" से बने होते हैं।
इंटरनेट यूजर्स के पास औसतन 168 पासवर्ड
भारत में भी यही पैटर्न देखा गया है। एक पुराने NordPass अध्ययन के अनुसार एक इंटरनेट यूजर के व्यक्तिगत खातों के लिए औसतन 168 पासवर्ड और कार्य से संबंधित खातों के लिए 87 पासवर्ड होते हैं।
याद रखने को आसान कूटफ्रास का इस्तेमाल
इतने सारे पासवर्ड को संभालना मुश्किल होता है, इसलिए अधिकतर लोग ऐसी आसान कूटफ्रास (catchphrases) का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें याद रखना आसान हो, लेकिन वे आसानी से हैक भी हो सकते हैं। इन्हें हैक करने में एक सेकेंड से भी कम समय लगता है।
qwerty123 आसान वेरिएशन का इस्तेमाल
फिर भी लाखों लोग अभी भी "qwerty123" जैसे आसान वेरिएशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो नीदरलैंड, फिनलैंड, कनाडा और लिथुआनिया जैसे देशों में सबसे आम पासवर्ड है। यह पासवर्ड भारत में भी सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले टॉप 10 पासवर्ड्स में शामिल है।
दूसरा अधिक इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड
अन्य लोकप्रिय विकल्प "password" शब्द है। यह शब्द पिछले कुछ वर्षों से सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की सूची में शामिल रहा है और इस बार यह भारत में दूसरा सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड है। इसके अलावा यह ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम में भी सबसे आम पसंदीदा पासवर्ड है।