Special paint is necessary under the car to protect the body from damage : कार के नीचे स्पेशल पेंट का इस्तेमाल करके उसकी उम्र बढ़ाई जा सकती है। सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है और साथ ही मेंटेनेंस को भी आसान बनाया जा सकता है लेकिन बहुत से लोग इस बात को नहीं जानते हैं, जिस वजह से वो अपनी गाड़ी के नीचे के हिस्से में पेंट नहीं कराते हैं और उनकी गाड़ी की बॉडी नीचे से खराब होना शुरू हो जाती है। कार के नीचे पेंट कराने से कई दूसरे फायदे भी होते हैं, जिनके बारे में हम बता रहे हैं...
नुकसान बचाने के लिए
कार के नीचे पेंट लगाने से इसे जंग लगने से बचाया जाता है। सड़कों पर कार चलाने से कार के नीचे के हिस्सों में पानी, गंदगी और अन्य तत्व जमा हो सकते हैं, जिससे जंग लगने की संभावना बढ़ जाती है। स्पेशल पेंट एक प्रोटेक्टिव कोटिंग के रूप में काम करता है, जिससे जंग और क्षति से बचाव होता है।
कार में साउंड डेडनिंग
कई बार स्पेशल पेंट में साउंड डेडनिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। यह पेंट सड़क से आने वाली आवाज़ों को कम करता है, जिससे कार के अंदर केबिन में कम शोर पहुंचता है और ड्राइविंग अनुभव अधिक आरामदायक होता है।
मेनटेनेंस में आसानी
स्पेशल पेंट के इस्तेमाल से कार के नीचे के हिस्से को साफ रखना आसान हो जाता है। धूल, मिट्टी और अन्य गंदगी पेंट की सतह पर ज्यादा देर तक नहीं टिकती, जिससे साफ-सफाई में आसानी होती है। साथ ही कार के नीचे का हिस्सा भी गाड़ी की संपूर्णता का हिस्सा है। इसे पेंट करने से कार का कुल लुक बेहतर और आकर्षक दिखता है। कुछ स्पेशल पेंट्स में एंटी-रस्ट एजेंट्स होते हैं, जो धातु को रस्टिंग से बचाते हैं और उसकी उम्र बढ़ाते हैं।