श्रीमुक्तसर साहिब में कार में आए कुछ लोग 1800 रुपए के अंडे चोरी करके फरार हो गया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे व्यक्ति अंडे की 6 ट्रे रखवाने के बाद बिना पैसे दिए फरार हो गया।
भलाइयाना गांव की है घटना
दरअसल गांव भलाइयाना में एक व्यक्ति देसी अंडे का स्टॉल लगाकर बेचता है। उसने बताया कि रविवार शाम करीब 7 बजे कार में कुछ लोग आए। कार सवार में से एक व्यक्ति ने उतरकर अंडे की 6 ट्रे मांगी। जब मैंने अंडे की 6 ट्रे उसकी गाड़ी में रखवा दी तो व्यक्ति भी उसमें बैठ गया।
ऑनलाइन पेमेंट कहकर भगाई कार
व्यक्ति ने आगे बताया कि जब स्टॉल पर खड़ा व्यक्ति पैसे लेने के लिए कार के पास पहुंचा, तो कार सवारों ने दुकानदार से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा साथ में कुछ और सामान भी मांगा। दुकानदार पीछे मुड़कर क्यूआर कोड लिया और कार की ओर बढ़ा, तो इतने ही देर में कार सवार अपनी गाड़ी स्टार्ट करके फरार हो गया।