If your skin is becoming loose then know the natural ways to keep the skin tight : उम्र बढ़ने के साथ स्किन में ढीलापन नजर आने लगता है। दरअसल, स्किन में दो प्रकार के प्रोटीन, कोलेजन और इलास्टिन मौजूद होते हैं। ये दोनों ही स्किन को टाइट रखने में मददगार होते हैं। बढ़ती उम्र के साथ यह प्रोटीन कम होने लगता है, जिसके परिणाम स्वरूप स्किन काफी ढीली नजर आने लगती है।अगर आपकी स्किन काफी ढीली पड़ रही है, तो नैचुरल उपायों का सहारा लें। ताकि स्किन को ढीला होने से रोका जा सकता है।
इस उम्र में ढीली होने लगती है त्वचा
उम्र के साथ स्किन का ढीला होना असल में स्किन की डर्मिस लेयर, जो स्किन की बीच की परत होती है, से जुड़ा होता है। डर्मिस में कई ऐसे पदार्थ होते हैं, जो स्किन को दृढ़ और चिकना बनाए रखने में प्रभावी होता है। मुख्य रूप से इसमें कोलेजन, इलास्टिन और हाइलूरोनिक एसिड होता है। 35 से 40 की उम्र के आसपास हम डर्मिस से इन पदार्थों को खोने लगते हैं, जिसकी वजह से हमारी स्किन ढीली पड़ने लगती है।
चेहरे की लूज स्किन टाइट ऐसे करें
एलोवेरा जेल : ढीली स्किन को टाइट करने के लिए एलोवेरा जेल को ठंडा कर लें, इसके बाद इसे अपनी स्किन पर लगाकर करीब 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट रख सकता है। इससे स्किन पर कसाव आ सकता है।
बादाम तेल से मसाज : चेहरे की लूज होती स्किन की सरसों या फिर बादाम तेल से मलाज करें। इससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे कोलेजन का भी निर्माण हो सकता है। यह आपकी ढीली स्किन को बेहतर कर सकता है।
केले का पैक : ढीली होती त्वचा को टाइट करने के लिए केले से बना फेसपैक लगाएं। इसके लिए 1 केले को अच्छे से मैश कर लें, इसमें थोड़ा सा गुलाबजल और शहद मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट के बाद चेहरे को क्लीन कर लें।