Cricketers from India and Pakistan will be seen in this league, together they will earn lakhs : आईपीएल 2025 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंटरनेशनल लीग टी20 का तीसरा सीजन जल्द ही शुरू होगा। इसमें अलग-अलग देशों के क्रिकेटर्स हिस्सा लेंगे। क्रिकेट फैंस को इस लीग का तड़का देखने को मिलेगा। टी-20 लीग में भारत और पाक के खिलाड़ी भी देखने को मिलेंगे। ILT20 सीज़न 3 की शुरुआत 11 जनवरी से दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। पहला मैच एमआई अमीरात और दुबई कैपिटल्स के बीच भारतीय समयानुसार रात 8:45 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले शाम 6 बजे से ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी होगी।
ज़ी नेटवर्क पर देख पाएंगे लीग मुकाबले
ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और सोनम बाजवा जैसे बॉलीवुड कलाकार परफॉर्म करेंगे। लीग 30 दिनों तक चलेगी। इसका फाइनल रविवार, 9 फरवरी को दुबई में ही खेला जाएगा। भारत में इस लीग के मुकाबले दर्शक घर बैठकर ज़ी नेटवर्क पर देख पाएंगे।
शानदार कमेंट्री लाइनअप का ऐलान भी
वहीं इस लीग के तीसरे सीजन के लिए ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेस लिमिटेड (ZEEL) ने शानदार कमेंट्री लाइनअप का ऐलान भी कर दिया है। कमेंट्री पैनल में भारत-पकिस्तान के खिलाड़ी नजर आएंगे। इनके अलावा अन्य देशों के कमेंटेटर्स भी कमेंट्री करते हुए दिखेंगे।
भारत-पाक के खिलाड़ी देखने को मिलेंगे
कमेंट्री लाइनअप में पाकिस्तान से वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर जैसे बड़े नाम शामिल हैं तो वहीं भारत से वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह जैसे बड़े दिग्गज इंटरनेशनल लीग टी20 के तीसरे सीजन में कमेंट्री करते हुए देखने को मिलेंगे। जाहिर है बतौर कमेंटेटर लीग से उनकी लाखों रू की कमाई भी होगी।
अंग्रेजी और हिंदी कमेंट्री करते हुए दिखेंगे
इनके अलावा कमेंट्री लाइनअप का हिस्सा इयान स्मिथ, इयान बिशप, साइमन डूल, नियाल ओ'ब्रायन, एलन विल्किंस, अंजुम चोपड़ा, सबा करीम, रोहन गावस्कर, निखिल चोपड़ा, डेरेन गंगा, उरूज मुमताज, विवेक राजदान, रीमा मल्होत्रा और अजय मेहरा भी हैं। कुछ अंग्रेजी तो कुछ हिंदी कमेंटेटर्स कमेंट्री करते हुए दिखेंगे।
लीग में बड़े खिलाड़ी आने वाले हैं नजर
इंटरनेशनल लीग टी-20 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। एमआई अमीरात और दुबई कैपिटल्स के अलावा इसमें अबू धाबी नाइट राइडर्स, गल्फ जायंट्स, शारजाह वारियर्स और डेजर्ट वाइपर्स शामिल है। टी-20 लीग में सुनील नरेन, डेविड वॉर्नर, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन, फखर जमान, कायरन पोलार्ड, लॉकी फर्ग्यूसन और मैथ्यू वेड जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे।