ख़बरिस्तान नेटवर्क :उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक घर में आग लगी है। आग लग जाने से अंदर सो रहे मां-बेटे और उसकी बेटी की दम घुटने से मौत हो गई है। मृतको की पहचान पूजा, बेटी सौरभी और 3 माह के बेटे बाबा के रूप में हुई है। वह हरैया थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी के निवासी है।
जानकारी अनुसार यह हादसा रविवार सुबह 4 बजे का हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, जब अचानक से घर में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। आग लगने से कमरे में धुआं भर गया, जिस कारण मां, 4 साल की बेटी और 3 माह के बेटे की दम घुटने से मौत हो गई।
पीड़ित पति ने बताया कि उसका गल्ला मंडी में दो मंजिला का मकान है। जहां लगभग 6 से ज्यादा लोग रहते थे।उसी मकान में उसकी कपड़े की दुकान है। वह अपनी पत्नी पूजा , बेटी और 3 माह के बेटे बाबा के साथ कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक सुबह 4 बजे मकान में आग लग गई।
जिसमें उसकी पत्नी, बेटी और बच्चें की मौत हो गई। अभी तक 3 माह के बेटे का नामकरण भी नहीं हुआ था। इसी हादसे में दोनों भाई, भाभी और भतीजा भी आग में झुलस गए। हादसे में उसका का लगभग लाखों का समान जलकर खाक हो गया।