कीव (वार्ता) यूक्रेन के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्रालय के ऑनलाइन एयर रेड अलर्ट मैप ने देश के पोल्टवा, खार्किव और द्निप्रॉपेट्रोवस्क क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी जारी की है। ऑनलाइन एयर रेड अलर्ट मैप के अनुसार, रूस के डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) के कीव-नियंत्रित हिस्से में हवाई हमले के सायरन भी बज रहे थे। उल्लेखनीय है कि रूस क्रीमिया ब्रिज पर यूक्रेन के हमले के दो दिन बाद पिछले 10 अक्टूबर से यूक्रेन के बुनियादी ढांचे, रक्षा उद्योग, सैन्य कमान और संचार सुविधाओं पर हमले कर रहा हैं।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3