लंदन (वार्ता) ब्रिटेन के उत्तर पश्चिम में जीएमबी यूनियन के एंबुलेंस कर्मचारी बढ़ती महंगाई और जीवन यापन की बढ़ती लागत के बीच वेतन वृद्धि की मांग को लेकर मंगलवार को हड़ताल पर जायेंगे। जीएमबी के राष्ट्रीय सचिव राहेल हैरिसन ने कहा, “जीएमबी के एम्बुलेंस कर्मचारी गुस्से में हैं। सरकार को हमारा संदेश स्पष्ट है- अब भुगतान करें।” उत्तर पश्चिम एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं होने पर छह और 20 फरवरी तथा छह और 20 मार्च को चार बार और विरोध प्रदर्शन करेंगे।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3