दुनिया

यूक्रेन ने कर ली रूस में घुसकर मारने की हिमाकत जानिए क्यों बढ़ गई पुतिन की टेंशन

यूक्रेन ने कर ली रूस में घुसकर मारने की हिमाकत? जानिए क्यों बढ़ गई पुतिन की टेंशन

Russia-Ukraine War : यूक्रेन ने वो ताकत हासिल कर ली है जिससे वो अब रूस जैसे शक्तिशाली देश के अंदर घुसकर हमला कर रहा है. क्योंकि वहां एक बार फिर ड्रोन अटैक हुआ है।

कैंसर के मरीजों के लिए खुशखबरी इजरायल के प्रयोग से 90 फीसदी लोग ठीक

कैंसर के मरीजों के लिए खुशखबरी! इजरायल के प्रयोग से 90 फीसदी लोग ठीक

Israel Cancer Treatment Research : मल्टीपल मायलोमा बीमारी के इलाज पर सफलता हासिल करने के बाद एक्सपर्ट का मानना है कि ये कैंसर रोगियों के इलाज के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है।


जब अमेरिका ने ईरान के करीब उड़ाए न्यूक्लियर बॉम्बर, खाड़ी के इन इलाकों में गिराए जिंदा बम

जब अमेरिका ने ईरान के करीब उड़ाए न्यूक्लियर बॉम्बर, खाड़ी के इन इलाकों में गिराए जिंदा बम

वेब खबरिस्तान, ईरान : अमेरिका अपने दुश्मन देश ईरान को सबक सिखाना चाहता है। इस मकसद से अमेरिका के साथ ही इजरायल, जॉर्डन और सऊदी अरब के फाइटर जेट ने मिलकर जंगी अभ्यास किया। इसमें अमेरिकी परमाणु बॉम्बर भी शामिल रहा। इस परमाणु बॉम्बर ने ईरान के नजदीक से उड़ान भरकर अपने इरादे दिखाए। अमेरिकी सैन्य अधिकारियों का कहना है कि इस संयुक्त उड़ान में मिडिल ईस्ट के 5 देशों के फाइटर जेट शामिल हुए। उन्होंने अमेरिकी बी-1बी बॉम्बर्स के साथ उड़ान भरी। इस अभ्यास में हिस्सा लेने वाले दो देशों ने अपना नाम ​जाहिर नहीं करने का अनुरोध किया है। ट्रेनिंग रेंज में बम बरसा कर अपनी ताकत दिखाई इस दौरान अमेरिकी बॉम्बर्स ने सऊदी अरब और जॉर्डन में ट्रेनिंग रेंज में बमबारी कर अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान अमेरिकी बॉम्बर्स ने मिशन के दौरान एयर-लॉन्च AGM-158A JASSM क्रूज मिसाइल और 550-पाउंड GBU-38 बम कई सिम्युलेटेड टारगेट पर गिराए। एंटनी ब्लिंकन ने हाल ही में किया था अरब का दौरा इसके एक दिन पहले ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सऊदी अरब में खाड़ी सहयोग परिषद के देशों के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात की थी। इस मुलाकात का मकसद ईरान पर दबाव बनाना था, ताकि वह अमेरिकी हितों के खिलाफ कोई कार्रवाई न कर सके। अमेरिकी वायु सेना के डिप्टी कमांडर मेजर जनरल मार्क स्लोकुम ने बताया कि उड़ान के दौरान नकली लक्ष्यों पर जिंदा बमों को गिराना नया कदम है। ईरान और साउदी अरब में हुई है अभी नई-नई दोस्ती गौरतलब है कि ईरान और सऊदी अरब के बीच नई नई दोस्ती हुई है। यह दोस्ती चीन ने कराई है। लेकिन जहां एक ओर दोनों देशों की दोस्ती हुई है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका के साथ सैन्याभ्यास में सऊदी अरब भी साथ है। सैन्याभ्यास के दौरान ही अमेरिका ने ईरान के नजदीक परमाणु बॉम्बर्स उड़ाकर अपने इरादे जाहिर किए। ऐसे में सऊदी अरब और ईरान की दोस्ती पर सवाल भी उठते हैं। साथ ही यह भी प्रतीत होता है कि सऊदी अरब और ईरान की दोस्ती कितने समय तक और कितनी प्रगाढ़ रह पाएगी। व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/world/when-the-us-flew-nuclear-bombers-close-to-iran-dropped-live-bombs-29417
विमान हादसे के 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में जिंदा मिले 4 मासूम भाई-बहन

विमान हादसे के 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में जिंदा मिले 4 मासूम भाई-बहन

वेब खबरिस्तान, बगोटा : कोलंबिया में 40 दिन पहले एक विमान हादसे के बाद लापता हुए चार बच्चे अमेजन के जंगलों में सुरक्षित मिले हैं। राष्ट्रपति गस्तावो पेट्रो ने शनिवार को यह जानकारी दी। क्यूबा से बगोटा लौटने के बाद संवाददाताओं से मुखातिब पेट्रो ने कहा कि लापता बच्चों की खोज के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि बचावकर्ता 40 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को ढूंढने में कामयाब रहे और अब ये बच्चे चिकित्सकीय निगरानी में हैं। इस हादसे के बाद विमान का राडार से संपर्क टूट गया था और सरकार ने यात्रियों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया था। तलाश अभियान के दौरान बचावकर्ताओं को विमान में सवार पायलट और दो अन्य वयस्कों के शव जंगल में मिले थे। 40 दिनों तक जीवित रहना चमत्कार से कम नहीं पेट्रो विद्रोही गुट नेशनल लिबरेशन आर्मी के प्रतिनिधियों के साथ संघर्ष-विराम समझौते पर दस्तखत करने के लिए क्यूबा गए थे। उन्होंने कहा कि इन बच्चों का “इतनी विषम परिस्थितियों में भी 40 दिनों तक जीवित रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है” और इनकी कहानी “इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी।” ये चारों बच्चे सेसना के उस एकल इंजन वाले विमान में सवार छह यात्रियों में शामिल थे, जो एक मई को इंजन में खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बच्चे बेहद कमजोर हो गए थे, सभी साथ ही में थे बता दें कि ये मासूम आपस में भाई-बहन हैं। इन बहादुर बच्चों ने खुद के लिए झाड़ियों का छोटा सा घर भी बना लिया था, जहां वे चारो एक ही साथ पाए गए और तो और खुद को जीवित रखने के लिए इन मासूम बच्चों ने 40 दिनों तक घने जंगल में फल तोड़कर खा रहे थे। सर्च डॉग्स ने भी उसी फल से बच्चों का पता लगाया। 40 दिनों में बच्चे बेहद कमजोर हो गए थे हालांकि सभी बच्चे साथ में ही थे। व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/world/40-days-after-plane-crash-4-innocent-siblings-found-alive-in-amazon-forests-29411
क्या सच में भारत से ज्यादा हैं पाक के पास परमाणु हथियार, जानिए इसकी रिपोर्ट

क्या सच में भारत से ज्यादा हैं पाक के पास परमाणु हथियार, जानिए इसकी रिपोर्ट

वेब खबरिस्तान, इस्लामाबाद : आज दुनिया के कई देश ऐसे हैं, जिनके पास परमाणु हथियार हैं. एक वक्त था जब ये हथियार सिर्फ रूस और अमेरिका के पास थे, लेकिन अब ये भारत और पाकिस्तान जैसे देश के पास भी हैं। हालांकि, इन हथियारों की वजह से दुनिया में शांति कम अशांति ज्यादा फैली है. हालांकि, अब तक इन हथियारों का इस्तेमाल सिर्फ अमेरिका ने ही एक बार किया है वो भी जापान के खिलाफ. इसके बाद से कई युद्ध हुए लेकिन परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कहीं नहीं हुआ. यहां तक की रूस और यूक्रेन युद्ध में भी अब तक इनका इस्तेमाल नहीं हुआ. लेकिन पाकिस्तान जैसे देश से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती. अगर भारत और पाकिस्तान के बीच कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई तो वह परमाणु हथियारों से हिमाकत दिखा सकता है, ऐसे में हमारा ये जानना जरूरी है कि पाकिस्तान के पास कितने परमाणु हथियार हैं। रूस के पास हैं सबसे ज्यादा परमाणु हथियार? सबसे ज्यादा परमाणु हथियार, फिलहाल रूस के पास हैं. रूस के पास इस वक्त 6500 परमाणु हथियार हैं. इनमें से 1600 सक्रिय अवस्था में हैं. जबकि, अमेरिका के पास कुल 6185 परमाणु हथियार हैं और उनमें से 1600 सक्रिय अवस्था में हैं. हालांकि, परमाणु हथियारों को लेकर कोई भी देश सही आंकड़े नहीं बताता है, यही वजह है कि कोई भी देश किसी अन्य देश को इस मामले में कमतर आंकने की भूल नहीं करता. तनाव की स्थिति में पाक दिखाता है हिमाकत भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु शक्ति हैं. यही वजह है कि जब भी दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है तो पाकिस्तान अपने आप को परमाणु पावर बताने लगता है. ऐसा करके वो भारत को चेता रहा होता है कि उसके पास परमाणु हथियार हैं और वो कुछ भी कर सकता है. परमाणु हथियारों के मामले में पाक आगे है हालांकि, शायद उसे पता नहीं की भारत उससे आर्थिक, सामाजिक और हर मामले में कितना ज्यादा आगे है. हालांकि, परमाणु हथियारों के मामले में पाकिस्तान भारत से थोड़ा आगे है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस इंस्टिट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त चीन के पास 350, पाकिस्तान के पास 165 और भारत के पास 156 परमाणु हथियार हैं. व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/world/does-pakistan-really-have-more-nuclear-weapons-than-india-29409
हिंदू लड़की के जबरन धर्मांतरण पर गरमाई सियासत, सांसद ने कहा-

हिंदू लड़की के जबरन धर्मांतरण पर गरमाई सियासत, सांसद ने कहा- 'हमें हर मुद्दे पर कराया जा रहा चुप

वेब खबरिस्तान, इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सिंध विधानसभा में सोहना शर्मा नाम की किशोर हिंदू लड़की के अपहरण पर गरमागरम बहस हुई. सिंध प्रांत के मंत्री मुकेश कुमार चावला ने सदन को आश्वासन दिया कि सरकार अल्पसंख्यकों के लिए बनाए गए कानूनों को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी! उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि लोगों के अपने धर्म को स्वतंत्र रूप से चुनने का मौलिक अधिकार है! इसके अलावा सिंध प्रांत के मंत्री मुकेश कुमार चावला ने सभा में कहा कि किसी को भी दबाव में लाकर धर्मांतरण के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. सिंध विधानसभा के स्पीकर आगा सिराज दुर्रानी के नेतृत्व में विधानसभा सत्र दो घंटे की देरी से शुरू हुआ. अल्पसंख्यकोंं की आवाज़ चुप करा रहे पीपीपी एमपीए के लाल चंद ने विधानसभा में बहस के दौरान कहा कि अल्पसंख्यक आबादी की आवाज़ को सबसे मामूली मुद्दों पर भी चुप कराया जा रहा है. इसके बाद लाल चंदर ने संसद में मौजूद बाकी के सांसद को सूचित किया कि उनक समुदाय के 14 वर्षीय सदस्य शर्मा का काजी अहमद में अपहरण कर लिया गया है. उसका निकाहनामा से ये साबित किया जा रहा है कि उसने अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह किया था. स्वतंत्रता के अधिकार का उपयोग नहीं पाकिस्तान पहले से ही बिगड़ी हुई राजनीतिक और आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है. ह्यूमन राइट्स विदाउट फ्रंटियर्स के रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान जबरन विवाह और धर्मांतरण का खामियाजा भुगत रहा है. ह्यूमन राइट्स विदाउट फ्रंटियर्स एक यूरोप-आधारित संगठन है जो दुनिया भर में उन घटनाओं पर नज़र रखता है जहां लोगों को धर्म या विश्वास की स्वतंत्रता के अपने अधिकार का उपयोग करने से रोका जाता है. एक साल में धर्मांतरण के 202 घटनाएं पाकिस्तान में क्रिश्चियन सॉलिडेरिटी वर्ल्डवाइड (CSW) के स्थानीय साझेदारों में से एक, सेंटर फॉर सोशल जस्टिस के आंकड़ों के अनुसार 2021 और 2022 के बीच 202 घटनाएं दर्ज की गईं और उनका दस्तावेजीकरण किया गया. उनमें से लगभग सभी सिंध और पंजाब प्रांतों में हुईं.पीपीपी एमपीए के लाल चंद ने 14 साल की सोहना शर्मा के अपहरण पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. आपको बता दे की सोहना शर्मा पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की सदस्य है। व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/world/we-are-being-silenced-on-every-issue-says-mp-over-forced-conversion-of-hindu-gir-29408
बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से दिया इस्तीफा, पार्टीगेट कांड की जांच रिपोर्ट आने के बाद उठाया कदम

बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से दिया इस्तीफा, पार्टीगेट कांड की जांच रिपोर्ट आने के बाद उठाया कदम

वेब खबरिस्तान, ब्रिटेन : ब्रिटेन से इस वक्त एक बड़ी सामने आ रही है. पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के सांसद पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। पद से इस्तीफा देने के बाद जॉनसन ने कहा, मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ने का बहुत दुख है. मैंने मेयर और सांसद दोनों के रूप में यहां के लोगों की सेवा की. यह मेरे लिए काफी सम्मानजनक रहा। बता दें कि पार्टीगेट कांड की जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने ब्रिटेन के सांसद पद से इस्तीफा दिया है. कोरोनाकाल के दौरान उन्होंने लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाई थीं. जॉनसन पर ब्रिटेन की संसद में गलत बयानबाजी करने का भी आरोप लगाया गया था। 2022 में प्रधानमंत्री पद से दिया था इस्तीफा बता दें कि बोरिस जॉनसन ने 2022 में प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था, लेकिन वह एक सांसद के रूप में कार्य कर रहे थे. मगर पार्टीगेट कांड मामले में विशेषाधिकार समिति की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद उन्होंने ब्रिटेन के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. विशेषाधिकार समिति से एक पत्र मिला था जॉनसन ने कहा कि उन्हें विशेषाधिकार समिति की तरफ से एक पत्र मिला था, जिसमें साफ कहा गया है कि वे मुझे संसद को गुमराह करने को लेकर मेरे खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसलिए वह सांसद पद से इस्तीफा दे रहे हैं. 'जॉनसन ने संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाई' विशेषाधिकार समिति ने कहा कि जॉनसन ने हाउस ऑफ कॉमन्स की गरिमा को ठेस पहुंचाई. समिति ने कहा कि उसने सभी समय प्रक्रियाओं और सदन के जनादेश का पालन किया. जांच रिपोर्ट जल्द जारी की जाएगी, इससे पहले इसको लेकर सोमवार को बैठक होगी. बता दें कि इस विशेषाधिकार समिति का नेतृत्व लेबर एमपी हैरियट हरमन कर रहे हैं. PM आवास डाउनिंग स्ट्रीट में शराब पार्टी जिस वक्त पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी. ब्रिटेन भी इसकी चपेट में था. हजारों मामले सामने आ रहे थे. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन लगाया था. मगर तत्कालीन पीएम बोरिस जॉनसन खुद इसके नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे. वह 10 डाउनिंग स्ट्रीट (पीएम का सरकारी आवास) में शराब पार्टी कर रहे थे। व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/world/boris-johnson-resigns-as-mp-action-taken-report-came-of-partygate-scandal-29404
भारत-श्रीलंका के बीच क्रूज सेवा शुरु, भारतीय पर्यटकों को लेकर पहला पोत पहुंचा हंबनटोटा बंदरगाह

भारत-श्रीलंका के बीच क्रूज सेवा शुरु, भारतीय पर्यटकों को लेकर पहला पोत पहुंचा हंबनटोटा बंदरगाह

वेब खबरिस्तान, कोलंबो : चेन्नई से भारतीय पर्यटकों को लेकर पहला क्रूज बुधवार को श्रीलंका के दक्षिणी बंदरगाह नगर हंबनटोटा पहुंचा। ऐडवांटिस और कॉर्डेलिया क्रूज के स्थानीय एजेंट ने कहा, 'एमएस एम्प्रेस' 1,600 यात्रियों और चालक दल के 600 सदस्यों के साथ पहुंचा। स्थानीय मीडिया ने पहले सूचना दी थी कि एडवांटिस - हेलेस ग्रुप की परिवहन और रसद शाखा - और कॉर्डेलिया क्रूज़, एडवांटिस - ट्रैवल एंड एविएशन के बीच एक साझेदारी के हिस्से के रूप में सामान्य बिक्री एजेंट के रूप में काम करेगा, जबकि एडवांटिस ग्रुप की सहायक कंपनी क्लेरियन शिपिंग कॉर्डेलिया क्रूज के लिए श्रीलंका में पोर्ट एजेंट के रूप में काम करेगी। हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन लगभग 80,000 पर्यटकों - ज्यादातर भारतीय - के अगले चार महीनों के दौरान हर हफ्ते चेन्नई-हंबनटोटा-ट्रिंकोमाली-चेन्नई सेवा का उपयोग करने की उम्मीद है। क्रूज सेवा की शुरुआत 2022 में अतुल्य भारत अंतरराष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रूज सेवा के लिए चेन्नई बंदरगाह और जलमार्ग अवकाश पर्यटन के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन की पृष्ठभूमि में हुआ है। व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/world/india-sri-lanka-cruise-service-begins-first-ship-carrying-indian-tourists-arriv-29342
PM Modi की अमेरिका यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के लिए नए मानदंड स्थापित करेगी : पेंटागन

PM Modi की अमेरिका यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के लिए नए मानदंड स्थापित करेगी : पेंटागन

वेब खबरिस्तान, वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी यात्रा को लेकर अमेरिका बेहद उत्साहित है. वहां के कई अधिकारी पहले ही इस यात्रा को महत्वपूर्ण बता चुके हैं. अब रक्षा सहायक सचिव एली रैटनर ने कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा जापान टू प्लस टू बैठक की तरह ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि दोनों देश कुछ बड़ी, ऐतिहासिक और रोमांचक घोषणाएं करने वाले हैं. पेंटागन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महीने की अमेरिका यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के लिए नए मानदंड स्थापित करेगी. इस यात्रा के दौरान रक्षा औद्योगिक सहयोग तथा भारत के स्वदेशी सैन्य अड्डे को बढ़ावा देने के लिए बड़ी घोषणाएं होने की संभावना है. प्रधान मंत्री मोदी इस महीने राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे. रात्रिभोज करेंगे पीएम मोदी, बाइडेन दंपत्ति करेंगे मेजबानी पीएम मोदी 21 जून को अमेरिका पहुंचेगे. वह चार दिन अमेरिका में रहेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला 22 जून को राजकीय रात्रिभोज के लिए मोदी की मेजबानी करेंगे. भारत-प्रशांत सुरक्षा मामलों के रक्षा सहायक सचिव एली रैटनर ने गुरुवार को सेंटर फॉर न्यू अमेरिकन सिक्योरिटी में एक पैनल चर्चा के दौरान कहा कि अमेरिका और भारत के संबंधों के लिए यह यात्रा नये मानदंड स्थापित करेगी. जापान टू प्लस टू बैठक की तरह ही यह यात्रा भी महत्वपूर्ण एली रैटनर ने कहा कि मुझे लगता है कि इस साल की शुरुआत में जापान टू प्लस टू बैठक की तरह ही यह यात्रा भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को अमेरिका-भारत संबंधों के लिए एक वास्तविक स्प्रिंगबोर्ड के रूप में देखेंगे. रैटनर ने कहा कि अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन हाल ही में भारत दौरे पर गये थे. जिसमें उन्होंने कई द्विपक्षीय मुद्दों, विशेष समझौतों और पहलों को अंतिम रूप दिया. रैटनर ने कहा कि ऑस्टिन की यात्रा ने पीएम मोदी की वाशिंगटन यात्रा के लिए जमीन तैयार की है. सैन्य आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाना मोदी की प्राथमिकता एली रैटनर ने कहा कि यात्रा की प्राथमिकताओं में रक्षा क्षेत्र में अमेरिका और भारत के बीच सह-विकास और सह-उत्पादन के प्रश्नों पर विचार करना है. उन्होंने कहा कि भारत के स्वदेशी रक्षा औद्योगिक आधार को मजबूत करने के साथ-साथ सैन्य आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाना प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है. एली रैटनर ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और उनके भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल ने भी जनवरी में इस बारे में चर्चा की थी. मोदी और बाइडेन करेंगे ऐतिहासिक और रोमांचक घोषणाएं रैटनर ने कहा कि दोनों देश प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ाने पर सहमत है. खास तौर से रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण और उभरती हुई प्रौद्योगिकी (आईसीईटी) एक महत्वपूर्ण घटक है जिसपर दोनों देश आगे बढ़ना चाह रहे हैं. रैटनर ने कहा कि मैं जानता हूं कि अतीत में इस पर प्रयास किए गए हैं. जो कारगर साबित नहीं हुए. उन्होंने कहा कि इससे कभी-कभी संदेह होता है कि क्या इस बार कुछ वास्तविक समझौते होंगे. मेरा उत्तर है, मुझे लगता है, सभी संकेत सकारात्मक हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रक्षा औद्योगिक सहयोग से जुड़े विशेष परियोजनाओं के संदर्भ में कुछ बड़ी, ऐतिहासिक और रोमांचक घोषणाएं करने वाले हैं. व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/world/pm-modi-us-visit-will-set-new-benchmarks-for-bilateral-ties-says-pentagon-29334
रूसी हमले से यूक्रेन में कोहराम, शहर में घुसा पानी, छतों पर फंसे हजारों लोग, पेयजल के लिए भी त्राहिमाम

रूसी हमले से यूक्रेन में कोहराम, शहर में घुसा पानी, छतों पर फंसे हजारों लोग, पेयजल के लिए भी त्राहिमाम

वेब खबरिस्तान, यूक्रेन : यूक्रेन के साथ पिछले 15 महीनों से जारी जंग में रूस ने दक्षिणी हिस्से में बड़ा हमला किया है और कखोव्का डैम को तोड़ दिया है। इससे बांध का पानी शहर में घुस गया है। शहर की गलियों और घरों में कई फीट पानी आ चुका है। इस जल प्रलय से बचने के लिए दक्षिणी यूक्रेन में हजारों लोग घरों की छतों पर आश्रय लिए हुए हैं। उनके सामने खाने-पीने का भारी संकट उठ खड़ा हुआ है। लोग पीने के पानी के लिए भी त्राहिमाम कर रहे हैं। दक्षिणी यूक्रेन में पर्यावरणीय संकट गहराया बांध के टूटने से इलाके में पर्यावरणीय संकट भी उठ खड़ा हुआ है। बड़े पैमाने पर मवेशी मारे गए हैं। कई पशुओं को पानी में तैरते देखा गया है। रूस जनित इस मानवीय आपदा के एक दिन बाद दक्षिणी यूक्रेन में अपनी जान बचाने के प्रयास में सैकड़ों थके हुए लोगों को संघर्ष करते देखा गया। इनमें से कई लोग बैकपैक या पालतू जानवरों को लेकर जलमग्न गांवों से बुधवार को निकलते दिखे। मिसाइल हमलों से बड़ी आपदा की स्थिति रूसी हमले में कखोव्का पनबिजली बांध के टूटने और नीपर नदी पर इसके जलाशय का पानी शहर में घुस जाने से यह संकट आया है। यह दुर्दशा इस क्षेत्र में एक साल से अधिक समय से तोपखाने और मिसाइल हमलों से भी बड़ा है। बाढ़ का पानी गांवों की गलियों से लेकर सड़कों और घरों के अंदर घुस चुका है। गांवों में लोगों को नावों पर भागते हुए देखा गया। दर्जनों घर की छतें बाढ़ के पानी में बह चुके निपर नदी के दोनों किनारों पर दर्जनों घर की छतें बाढ़ के पानी में बह चुके हैं। दोनों पक्षों के अधिकारियों के अनुसार, रूसी और यूक्रेन नियंत्रित क्षेत्रों में कुल लगभग 3,000 लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र निकाला गया है। हालांकि, यूक्रेन के लगभग 41,000 निवासियों की जान पर अभी भी खतरा बना हुआ है। इस जल प्रलय में अभी तक किसी भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। 5 लाख हेक्टेयर भूमि बन जाएगी रेगिस्तान यूक्रेन ने कहा कि बाढ़ के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं और उनके पास पीने का भी पानी नहीं है। यूक्रेन के मुताबिक हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि भी बाढ़ की चपेट में आ गई है और कम से कम 5,00,000 हेक्टेयर सिंचित भूमि "रेगिस्तान" में तब्दील हो जाएगी। उधर, रूस ने अपने नियंत्रण वाले खेरसॉन प्रांत के कुछ हिस्सों में,जहां कई कस्बे और गांव बांध के नीचे तराई में स्थित हैं, इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। प्रति सेकंड निकल रहा 30,000 क्यूबिक रूस की सरकारी मीडिया TASS ने रूस द्वारा स्थापित मेयर, व्लादिमीर लियोन्टीव के हवाले से कहा है कि बांध के ठीक बगल में नोवा कखोवका शहर में बाढ़ का गंदा पानी घुस गया है और मुख्य सड़कें जलमग्न हो गई हैं। शहर को काफी हद तक खाली करा लिया गया है। मेयर के मुताबिक, बांध से प्रति सेकंड 30,000 क्यूबिक मीटर से अधिक पानी बाहर निकल रहा है, इससे शहर को दूषित होने का खतरा है। दोनों ही इलाकों में बिजली का भी संकट है बाढ़ प्रभावित दोनों ही इलाकों में बिजली का भी संकट है। बता दें कि दक्षिणी यूक्रेन के खेरसॉन क्षेत्र में स्थित इस जलाशय से पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की सप्लाई होती थी। इस पर मास्को ने पिछले एक साल से कब्जा कर रखा था। जलाशय क्रीमिया प्रायद्वीप को पानी की आपूर्ति के लिए भी महत्वपूर्ण है, जिसे रूस ने 2014 में अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/world/thousands-of-people-stranded-on-rooftops-even-for-drinking-water-29305