वेब खबरिस्तान। मदर्स डे के कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक मां अपने बच्चे को डूबने से बचा रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग बच्चे की मां को मदर ऑफ द ईयर और सुपर मॉम तक कह रहे हैं।
महिला का छोटा-सा बेटा स्विमिंग पूल को देखकर पानी को जिज्ञासा से पहले देखता है, फिर उसमें कूद पड़ता है। पर चौकन्नी महिला ने बच्चे के हाव-भाव को देखकर उसके कूदते ही फट से टी-शर्ट पकड़ ली और स्विमिंग पूल से बाहर निकाल लिया। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। और फिर इसको ट्वीटर पर शेयर किया गया। अब तक इस वीडियो को 4,77,000 व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट बॉक्स में लोग महिला को 'सुपर मॉम' और 'मदर ऑफ द ईयर' कह रहे हैं।
VIDEO :-