ख़बरिस्तान नेटवर्क। किसी भी तरह की बीमारी होने पर आप और हम इलाज के लिए हॉस्पिटल जाते हैं और डॉक्टर को दिखाते हैं। अगर कोई गंभीर बीमारी हो तो डॉक्टर हमें एडमिट कर लेता है और एडमिट होने के बाद हमारी जिम्मेदारी एक नर्स के कंधों पर आ जाती है। लेकिन क्या आपने कभी उस नर्स के बारे में सोचा है जो दिन रात एक कर आपकी सेवा में जुटी होती है।उनके इस योगदान को याद करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए इंटरनेशनल नर्सेस डे (International Nurse Day) 12 मई यानि आज मनाया जा रहा है।
कब हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत
बता दें इस दिन को मनाने की शुरूआत 1974 में हुई थी। मार्डन नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जन्मदिन को पूरी दुनिया इंटरनेशनल नर्सेस डे के रूप में मनाती है। मरीजों के प्रति उनकी सेवा, साहस और उनके सराहनीय कार्यों के लिए यह दिन हर साल 12 मई को सेलिब्रेट किया जाता है।
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स बांटती है किट
इस दिन इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा नर्सेस को किट बांटी जाती है जिमसें उनके काम से संबंधित कई चीजें शामिल होती है। यह दिन नर्सों के प्रति अपना आभार जताने का माना जाता है। वहीँ इनके सहयोग और सेवा के बिना स्वास्थ्य सेवाएं अधूरी रहती हैं।
इसे भी पढ़ें...https://webkhabristan.com/tandrustai-namah/know-what-to-do-at-home-to-take-care-of-a-premature-baby-8175
इंटरनेशनल नर्सेस डे थीम
ये दिन हर साल एक थीम पर आधारित होता है। इस साल कि थीम रखी गयी है कि नर्सिंग में निवेश करें और वैश्विक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के अधिकारों का सम्मान करें।
तो अबकी बार अगर आप हॉस्पिटल जाएँ तो डॉक्टर के साथ साथ नर्स का भी सम्मान करें।