आज कोहली की टक्कर केएल राहुल से, दिनेश कार्तिक की विलियमसन से



​​​​​​​आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत करने उतरेगी

वेब ख़बरिस्तान, दुबई। आईपीएल के 14वें सीजन के 48वें मैच में रविवार को शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत करने उतरेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 बजे शुरू होगा। शाम को दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स में होगा।

अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में जुटी आरसीबी की टीम 11 मैचों में 7 जीत और 4 हार से 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दो और अंक से आरसीबी प्लेऑफ में जगह लगभग सुनिश्चित कर लेगी। पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ 5 विकेट की जीत से पंजाब किंग्स ने भी प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी है। टीम हालांकि 12 मैचों में 5 जीत से 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. टीम को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।


मौजूदा आईपीएल के पहले चरण में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 34 रनों से मात दी थी। आईपीएल में अब तक दोनों के बीच 27 मुकाबले हो चुके हैं। आरसीबी ने 12 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब को 15 में जीत मिली है। आरसीबी के खिलाफ हालांकि पंजाब की टीम की राह आसान नहीं होगी। कप्तान विराट कोहली भले ही बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हों, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम की जीत के दौरान वह अच्छी लय में दिखे. कोहली के युवा सलामी जोड़ीदार देवदत्त पडिक्कल भी अच्छी लय में हैं। दोनों ने कुछ आकर्षक शॉट खेले, जिसके बाद स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दूसरे अर्धशतक के साथ टीम की जीत सुनिश्चित की। श्रीकर भरत भी उम्मीद पर खरे उतरे हैं और पिछले मैच में उन्होंने मैक्सवेल के साथ अच्छी साझेदारी की। टीम के पास मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज हैं. चहल ने खराब फॉर्म से उबरकर अच्छी वापसी की है, जिससे आरसीबी का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है.

दूसरी तरफ पंजाब की टीम एक बार फिर कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की विश्वसनीय सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। राहुल और अग्रवाल ने केकेआर के खिलाफ अच्छी पारियां खेली थीं और आरसीबी के खिलाफ टीम इस जोड़ी से एक बार फिर अच्छी शुरुआत चाहेगी। मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके केकेआर के खिलाफ पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और आरसीबी के खिलाफ ये दोनों इस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे।

टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंत चामीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल , काइल जेमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, श्रीकर भरत, टिम डेविड, आकाश दीप और एबी डिविलियर्स.

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, आदिल राशिद, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बरार, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, एडेन मार्करम, मनदीप सिंह, दर्शन नालकांडे, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलेन, सौरभ कुमार और जलज सक्सेना.

Related Tags


ipl 2021 rcb vs pbks kkr vs srh

Related Links