आज हार्दिक के सामने होंगे केएल राहुल, विजेता प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनेगी

दोनों नई टीमों ने सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको दंग कर दिया

दोनों नई टीमों ने सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको दंग कर दिया



लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 15 का 57वां मैच आज शाम को खेला जाएगा

वेब खबरिस्तान, मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 15 का 57वां मैच आज शाम को खेला जाएगा। दोनों नई टीमों ने सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको दंग कर दिया है। LSG ने 11 मैच खेलकर 8 में जीत हासिल की है और उसका नेट रन रेट +0.703 है। जबकि GT ने भी 11 मुकाबलों में 8 जीते हैं और उसका नेट रन रेट +0.120 है।


लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल की कप्तानी में लगातार मुकाबले जीत रही है। सीजन की शुरूआत में गुजरात के हाथों हार का सामना करने के बाद कहा जा रहा था कि राहुल की कप्तानी में यह टीम सबसे फिसड्डी साबित होगी। मगर आलोचना को झुठलाते हुए लखनऊ एक बेहतरीन प्लेइंग यूनिट के तौर पर सामने आई है। 

टॉप आर्डर बना रहा रन 

बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर लगातार रन बना रहा है। पिछले मैच में राहुल बगैर खाता खोले रन आउट हो गए, लेकिन फिर भी टीम मुकाबला जीतने में सफल रही। यह बताता है कि प्लेऑफ में अगर किसी एक बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला, तो उसकी जगह दूसरे बल्लेबाज टीम की नैया पार लगा सकते हैं।गुजरात टाइटंस इस सीजन की सबसे कंसिस्टेंट टीम रही है। हालांकि, आखिरी दो मुकाबले गंवा कर वह थोड़ी परेशानी में नजर आई है। पंजाब के सामने हार्दिक ने टॉस जीतकर जानबूझकर पहले बल्लेबाजी चुनी, ताकि मुश्किल परिस्थिति में अपनी टीम का बैलेंस चेक कर सकें। GT के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण PBKS ने टारगेट लगभग 16 ओवर में ही चेज कर लिया।

गुजरात का प्लेऑफ़ खेलना तय 

गुजरात का प्लेऑफ खेलना लगभग तय है, ऐसे में टीम कुछ मुकाबले जीतकर कॉन्फिडेंस लेवल हाई करना चाहेगी। पहले मुकाबले में गुजरात लखनऊ पर भारी पड़ी थी और आज के मैच में भी टीम जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी।

Related Tags


lucknow superjoints gujarat titans lucknow superjoints vs gujarat titans hardik pandyakl rahul lsg vs gt

Related Links