शुभमन गिल की चोट ने बढाई मुश्किलें, केएल राहुल या मयंक अग्रवाल कर सकते हैं रिप्लेस



शुभमन गिल की चोट ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं

वेब खबरिस्तान। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही शुभमन गिल की चोट ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शुभमन गिल चोट के कारण सीरीज के कितने टेस्ट मैच मिस करेंगे, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। भारतीय टीम के पास बैकअप के तौर पर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के रूप में दो सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं, जोकि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं। हनुमा विहारी भी एक अच्छे ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया के अनुसार मयंक एक बेहतर आप्शन होंगे और उनका टेस्ट में रिकॉर्ड भी शानदार रहा है।

मयंक के पास काबिलियत दिखाने का बेहतरीन मौका


यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए दानिश ने कहा, 'पांच हफ्ते बाद भारत और इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत होनी है। शुभमन गिल चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। मयंक अग्रवाल के पास अपनी काबिलियत दिखाने का यह बेहतरीन मौका है। अगर उनको गिल के ऊपर तरजीह दी जाती है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं। कुछ लोगों का कहना था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शुभमन की जगह मयंक को खिलाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन अब चांस अग्रवाल के ज्यादा हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या केएल राहुल के नाम पर विचार किया जाएगा।'

हनुमा विहारी भी इस रेस में

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश ने माना कि हनुमा विहारी भी इस रेस में होंगे। उन्होंने कहा, 'देखते हैं कि गिल कितनी जल्दी रिकवर होकर कमबैक करते हैं। अगर बात केएल राहुल और अग्रवाल में से किसी एक को पिक करने की है, तो मुझे फीलिंग आ रही है कि वह मयंक के साथ जाएंगे। मिडिल ऑर्डर में हनुमा विहारी एक मजबूत विकल्प हो सकते हैं। वह पहले ओपनिंग कर चुके हैं तो आप कुछ कह नहीं सकते।' हनुमा विहारी ने 2018-19 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए मयंक के साथ ओपन किया था।

Related Tags


mayank aggarwal kl rahul shubhman gill india vs england india vs england test match rohit sharma dilip kumar student credit card jhulan goswami

Related Links