भारत और इंग्लैंड दूसरा टेस्ट - 18 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा, केएल राहुल आउट

लोकेश राहुल 5 रन बनाकर आउट हुए।

लोकेश राहुल 5 रन बनाकर आउट हुए।



भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दुसरे मुकाबले में दूसरी पारी में भारत ने 1 विकेट गंवाकर 10+ रन बना लिए हैं।

वेब खबरिस्तान, लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दुसरे मुकाबले में दूसरी पारी में भारत ने 1 विकेट गंवाकर 10+ रन बना लिए हैं। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं। चौथे दिन खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लोकेश राहुल 5 रन बनाकर आउट हुए। मार्क वुड ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया।

इग्लैंड ने पहली पारी में बनाये 391 रन

तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 391 रन पर समेट दिया। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए। इंग्लैंड टीम को 27 रन की लीड मिली थी।

रोहित, राहुल और जडेजा बेहतरीन फॉर्म में


राहुल, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को छोड़कर भारतीय टीम का कोई भी बैट्समैन अब तक इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सका है। चेतेश्वर पुजारा ने सीरीज की 3 पारियों में 4, 12* और 9 रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली 0 और 42 रन का स्कोर बना चुके हैं। पहली पारी में उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए,  लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके।

रहाणे का खराब फॉर्म बरकरार

उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी अब तक खराब फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने 5 और 1 रन की पारियां खेली हैं। पिछले 9 टेस्ट में रहाणे सिर्फ 269 रन बना सके हैं। इसमें सिर्फ 1 फिफ्टी शामिल है। ऋषभ पंत भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकामयाब रहे हैं।

एंडरसन की स्विंग बड़ी चुनौती

जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। ओली रॉबिन्सन को 2, मोइन अली और मार्क वुड को 1-1 विकेट मिला था। एंडरसन की स्विंग और रॉबिन्सन की पेस भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।

Related Tags


ind vs england kl rahul james anderson ind vs eng virat kohli rohit sharma joe root indian cricket team ajinkya rahane ind vs england live score ind vs eng 2nd test captain virat kohli

Related Links