कॉमनवेल्थ गेम्स : भारत विमेंस लॉन बॉल्स टीम ने बनाया इतिहास, 92 साल में पहली बार फाइनल में पहुंची

भारत ने अब तक 3 गोल्ड सहित 6 मेडल जीते हैं

भारत ने अब तक 3 गोल्ड सहित 6 मेडल जीते हैं



कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे दिन के मुकाबले चल रहे हैं।

वेब खबरिस्तान, बर्मिंघम । कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे दिन के मुकाबले चल रहे हैं। बॉक्सिंग में अमित पंघाल ने 51 KG वेटकैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए वानूआतू के नाम्री बेरी को 5-0 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

लॉन बॉल्स में भारतीय विमेंस टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची है। 1930 से कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल्स खेला जा रहा है, मगर आज तक भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया है। अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से मुकाबला होगा।

अजय सिंह मेडल जीतने से चुके 


वेटलिफ्टिंग की मेंस 81KG वेट कैटेगरी में भारत के अजय सिंह मेडल जीतने से चूक गए हैं। उन्होंने स्नैच और क्लीन एंड जर्क मिलाकर 319 KG वेट उठाया और चौथे स्थान पर रहे। इंग्लैंड के क्रिस मरे (325 KG) ने गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता।

जूडो के विमेन 57 KG वेट कैटेगरी में सुचिका ने जिम्बाब्वे की रीता कबिंदा को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में हराया है। साथ ही मेंस 66 KG वेट कैटेगरी में जसलीन सिंह सैनी ने मैक्सिंस कुगोला को हराते हुए टॉप-8 में जगह बनाई।

भारत मेडल टैली में छठे स्थान पर

भारत ने अब तक 3 गोल्ड सहित 6 मेडल जीते हैं। मेडल टैली में भारत अभी छठे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया 22 गोल्ड सहित 52 मेडल जीतकर पहले नंबर पर है। 

Related Tags


commonwealth games commonwealth games 2022 lawn balls indian lawn balls team

Related Links