वेब खबरिस्तान,लंदन। इंगलैंड और भारत के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के दर्शकों ने बहुत बुरा बर्ताव किया। भारतीय टीम के ओपनर लोकेश राहुल बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। उसी दौरान कई दर्शकों ने उनकी ओर शैंपेन के कॉर्क फेंके। मैच के दौरान एक दर्शक ग्राउंड में भी घुस आया। सुरक्षा कर्मियों ने उसे बाहर किया।
कुछ समय के लिए खेल रुका
यह घटना इंग्लैंड की पारी के 69वें ओवर के दौरान हुई। उस दौरान मोहम्मद शमी इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को बॉलिंग कर रहे थे। इस वजह से काफी समय के लिए खेल भी रुका। भारत के कप्तान विराट कोहली उस समय स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि वे राहुल से कह रहे हैं कि ये कॉर्क जहां से आए हैं वहीं वापस फेंक दो। ये देखना होगा कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इन उपद्रवी दर्शकों के खिलाफ कोई एक्शन लेता है या नहीं।
राहुल शानदार फॉर्म में
राहुल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की पहली पारी में उन्होंने 129 रन बनाए थे। ट्रेंट ब्रिज में हुए पहले टेस्ट मैच में राहुल ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया था।