वेब ख़बरिस्तान। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग जारी की। ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम को पीछे छोड़ कर टॉप पर पहुंच गई है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से एशेज सीरीज जीतने का फायदा मिला। दूसरी ओर भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। अब दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है।
भारतीय टीम के 116 अंक
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मई 2020 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 का ताज पहना है। टीम (119 अंक) के साथ पहले, न्यूजीलैंड (117 अंक) के साथ दूसरे और भारतीय टीम (116 अंक) के साथ तीसरे स्थान पर है। एशेज सीरीज गंवाने के बावजूद इंग्लैंड टेस्ट रैंकिंग में (101 अंक) के साथ चौथे स्थान पर है। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवें पायदान पर है।
ऑस्ट्रेलिया को दोहरी खुशी
कंगारू टीम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। पहले स्थान पर श्रीलंका और तीसरे पर पाकिस्तान का नाम आता है। चौथे पर साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया पांचवें स्थान पर है।