वेब ख़बरिस्तान। बीसीसीआई द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड,भारत के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसमे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर से कानपुर में होगा और दूसरा टेस्ट मैच तीन दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा। आपको बता दें भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के लिए वहीं रोहित शर्मा पूरी सीरिज में नहीं नजर आएंगे। इसी के चलते अब BCCI ने उपकप्तान रहाणे को टीम की कमान सौंप दी है। वहीं अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उप-कप्तान बना दिया गया है।
रोहित शर्मा सहित कई क्रिकेटर को दिया गया आराम
रोहित शर्मा के अलावा ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर भी यह सीरिज नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार खेल दिखाने वाले हनुमा विहारी को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं सलामी बल्लेबाजी पृथ्वी शॉ और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी मौका नहीं मिल पाया है। शॉ और सूर्य़ कुमार श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया के साथ थे जहां से उन्हें इंग्लैंड के दौरे पर भेजा गया था। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में दोनों को ही मौका नहीं मिला।
श्रेयस अय्यर को मिला पहली बार मौका
बीसीसीआई ने इस टेस्ट सीरीज के लिए लगभग पांच साल बाद जयंद यादव को टीम में लिया है। जयंत ने अपनी आखिरी सीरीज साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। इंजरी के कारण टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर और आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार टेस्ट टीम में मौका में मिला है।