खेल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के फ्लॉप शो के लिए ipl है जिम्मेदार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के फ्लॉप शो के लिए IPL है जिम्मेदार?

Social Media Reaction : सोशल मीडिया फैंस का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों मानसिकता मैदान पर जीतने वाली नहीं है. टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर थके-हारे लग रहे हैं।

wtc final 2023  कोहली भी मानते हैं स्टीव स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैच बल्लेबाज

WTC Final 2023 : कोहली भी मानते हैं स्टीव स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैच बल्लेबाज

WTC Final 2023 : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को मौजूदा पीढ़ी में टेस्ट मैचों का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा है और युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय बताय़ा है।


WTC Final 2023 : पहले दिन टीम इंडिया की धारहीन गेंदबाजी, रोहित को भारी पड़ेगा ये फैसला

WTC Final 2023 : पहले दिन टीम इंडिया की धारहीन गेंदबाजी, रोहित को भारी पड़ेगा ये फैसला

वेब खबरिस्तान, नई दिल्ली : ट्रेविस हेड के तेज तर्रार शतक से भारतीय तेज गेंदबाजी धारहीन दिखाई दी, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट पर 327 रन बनाकर शानदार शुरुआत की। रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में नहीं चुनने का फैसला फिर भारी पड़ा, क्योंकि न तो उमेश यादव और न ही शार्दुल ठाकुर दमदार दिखे जिससे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण दूसरे और तीसरे सत्र में पूरी तरह बेदम दिखा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बुधवार को भारत के खिलाफ WTC Final फाइनल के पहले दिन शतक जड़ने के बाद कहा कि टीम ने टॉस गंवाने के बाद अच्छी शुरुआत की। हेड 146 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, जिससे टीम ने पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट 327 रन बना लिए। उन्होंने कहा, 'आज सुबह टॉस हारने के बाद हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।' बयान सुन बौखला सकते रोहित ट्रेविस हेड ने कहा, 'पिच पर अभी भी बहुत कुछ है, आप दूसरी नयी गेंद से देख सकते थे। कल सुबह काफी मेहनत करनी होगी लेकिन वास्तव में अच्छी शुरुआत करना अच्छा है।' हेड जब क्रीज पर उतरे तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 73 रन था। उन्होंने और स्टीव स्मिथ (95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे) ने मिलकर 251 रन की साझेदारी की। ट्रेविस हेड ने कहा, 'मैं कोशिश कर रहा था कि मैं अच्छी स्थिति में रहूं। मुझे थोड़ी परेशानी भी हुई। मैंने इस दौरान संभलने की कोशिश की और सांमजस्य बिठाया। जब दूसरे छोर पर ऐसा खिलाड़ी खेल रहा है तो यह अच्छा लगता है. पर यह अच्छी शुरुआत है।' बेेदम दिखा गेंदबाजी आक्रमण भारत ने अश्विन की जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को चुना जिससे भी टीम को कोई मदद नहीं मिली, क्योंकि हेड (146 रन) और स्मिथ (95 रन) ने चौथे विकेट लिए 370 गेंद में 251 रन की नाबाद साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट पर 73 रन के स्कोर से उबारने में मदद की। मार्नस लाबुशेन (26 रन) का विकेट 25वें ओवर में गिरा था, जिसके बाद स्मिथ और हेड ने दोपहर और शाम के सत्र में बल्लेबाजी के मुफीद पिच का फायदा उठाया। अभी तक 44 चौके और एक छक्का लग चुका है, जिससे भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का लचर प्रदर्शन साफ दिखता है। व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/sport/team-india-sharp-bowling-on-the-first-day-rohit-will-have-huge-decision-29290
WTC Final : नंबर 1 टेस्ट बॉलर को खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने फिर किया नजरअंदाज

WTC Final : नंबर 1 टेस्ट बॉलर को खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने फिर किया नजरअंदाज

वेब खबरिस्तान, लंदन : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच कांटेदार मुकाबला होने की उम्मीद है. हालांकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सभी को चौंकाते हुए प्लेइंग 11 दुनिया के नंबर 1 और भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को टीम में नहीं रखा है। अश्विन को ओवल की पिच और कंडीशंस को देखते हुए टीम में शामिल नहीं किया गया है. यह पहली बार नहीं है जब इंग्लैंड में अश्विन को भारतीय टीम ने नहीं रखा गया है. इससे पहले भी इंग्लैंड दौरे पर भी अश्विन को टीम से बाहर बैठना पड़ा है। क्यों अश्विन को टीम में नहीं मिली जगह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन क टीम में नहीं शामिल करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. रोहित ने कहा कि ' यह हमेशा कठिन होता है (अश्विन को बाहर रखना), वह इतने सालों में हमारे लिए मैच विजेता रहा है. लेकिन आपको वो चीजें करनी होती हैं जो टीम के लिए जरूरी होती हैं और आखिरकार हम उस फैसले के साथ आए. अनुभव ऐसा, उससे सब बदल सकता है वहीं रोहित ने रहाणे को टीम में शामिल करने को लेकर कहा कि 'वह काफी अनुभव लेकर आया है, उसने 80 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और उसने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. वह कुछ समय से बाहर है लेकिन मुझे लगता है कि उसके पास जो अनुभव है उससे वह सब कुछ बदल सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज. ऑस्ट्रेलिया - डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/sport/wtc-final-team-india-again-ignored-the-no-1-test-bowler-in-the-title-match-29240
IND vs WI : टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, टीवी और मोबाइल पर फ्री में देख पाएंगे मुकाबले

IND vs WI : टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, टीवी और मोबाइल पर फ्री में देख पाएंगे मुकाबले

वेब खबरिस्तान, मुंबई : डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के बाद टीम इंडिया की बड़ी और लंबी सीरीज वेस्‍टइंडीज के खिलाफ होने वाली है। भारतीय टीम को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। ये सीरीज जुलाई से शुरू होगी और अगस्‍त तक जाएगी। इस सीरीज के शेड्यूल का इंतजार भारतीय क्रिकेट फैंस कर रहे थे। अब इसका संभावित शेड्यूल सामने आ गया है। साथ ही टीवी मोबाइल पर आप मुकाबले लाइव कहां देख पाएंगे, इसको लेकर भी अपडेट सामने आया है। अगस्‍त तक चलेगा वेस्‍टइंडीज का दौरा इस बीच खबर है कि टीम इंडिया की मेजबानी करने के लिए डोमिनिका और त्रिनिदाद को चुना गया है, जहां दो टेस्‍ट मुकाबले खेले जाएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट वेस्ट इंडीज की ओर से साझा किए गए एक अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार बारबाडोस, त्रिनिदाद और गुयाना में तीन वनडे मुकाबले खेले जा सकते हैं। टी20 सीरीज के पहले तीन मैच वेस्‍टइंडीज में होंगे और बाद के दो मैच फ्लोरिडा, यूएसए में खेले जाने की बात सामने आ रही है। वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए रवाना होगी टीम सीरीज 12 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगी। माना जा रहा है कि टीम इंडिया पांच से छह जुलाई के बीच वेस्‍टइंडीज के दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई की ओर से कार्यक्रम को अंतिम रूप दिए जाने के बाद मैचों की औपचारिक तारीखों का ऐलान किया जाएगा। पता चला है कि विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के दौरान बीसीसीआई और वेस्‍टइंडीज क्रिकेट के आला अधिकारी इंग्‍लैंड में एक दूसरे से मिलेंगे, पूरे शेड्यूल का फाइनल ऐलान किया जा सकता है। जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकेंगे मैच अब सवाल ये है कि भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच होने वाले इस सीरीज के मुकाबले आप देख कहां पाएंगे। इस बीच पता चला है कि सीरीज के लिए डिजिटल अधिकार वायाकॉम 18 ने खरीद लिए हैं। जानकारी मिली है कि जियो सिनेमा, जहां आप आईपीएल 2023 के मैच देख रहे थे, वहीं पर एक बार फिर से फ्री में आप सारे मैच देख सकेंगे। साथ ही पता चला है कि ड्रीम स्पोर्ट्स लीनियर अधिकारों के लिए राष्ट्रीय प्रसारक प्रसार भारती के साथ एक समझौते की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत डीडी स्पोर्ट्स दोनों पक्षों के बीच पिछले साल की गई व्यवस्था को जारी रखते हुए टेलीविजन पर खेलों का प्रसारण करेगा। भारत बनाम वेस्‍टइंडीज सीरीज का शेड्यूल 12-16 जुलाई : पहला टेस्ट डोमिनिका20-24 जुलाई: दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद 27 जुलाई: पहला वनडे बारबाडोस29 जुलाई: दूसरा वनडे बारबाडोस1 अगस्त: तीसरा वनडे त्रिनिदाद 4 अगस्त: पहला टी20 त्रिनिदाद6 अगस्त: दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय गुयाना8 अगस्त: तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय गुयाना12 अगस्त: चौथा टी20ई फ्लोरिडा13 अगस्त: 5वां टी20 इंटरनेशनल फ्लोरिडा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/sport/ind-vs-wi-team-india-schedule-came-out-watch-matches-for-free-on-tv-and-mobile-29180
WTC Final : खिताबी मुकाबले से पहले ट्रॉफी के साथ नजर आए रोहित शर्मा और पैट कमिंस

WTC Final : खिताबी मुकाबले से पहले ट्रॉफी के साथ नजर आए रोहित शर्मा और पैट कमिंस

वेब खबरिस्तान, लंदन : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई है. भारतीय टीम मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस डब्लयूटीसी ट्रॉफी के साथ नजर आए. ट्रॉफी के साथ दोनों देशों के कप्तान की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। चमचमाती ट्रॉफी के साथ कराया फोटो सेशन 7 जून से शुरू हो रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की चमचमाती ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन कराते हुए नजर आए। न्यूजीलैंड चैंपियनशिप की डिफेंडिंग चैंपियन दोनों कप्तानों को यह ट्रॉफी न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रहे रॉस टेलर ने सौंपी. दरअसल, न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की डिफेंडिंग चैंपियन है. हालांकि वह इस बार फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई है। पहली बार ही ट्रॉफी पाने उतरेगी भारतीय टीम भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी के खिताबी मुकाबले में पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम करने उतरेगी. इससे पहले भी भारतीय टीम इस चैंपियनशिप का फाइनल खेल चुकी है। खिताबी सूखा खत्म करना ही होगी प्राथमिकता टीम इंडिया ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला था. हालांकि उस समय भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारतीय टीम इस बार खिताबी सूखा खत्म कर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने उतरेगी। कब और कहां देख सकेंगे चैंपियनशिप मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी भिड़ंत को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi, स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़. वहीं इसके अलावा फैंस अपने मोबाइल पर डिज्नी+हॉटस्टार एप पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे। व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/sport/wtc-final-rohit-sharma-and-pat-cummins-seen-with-the-trophy-before--title-match-29174
केन्या ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, स्मिथ-युवराज को मिली जगह

केन्या ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, स्मिथ-युवराज को मिली जगह

वेब खबरिस्तान, नई दिल्ली : अगर हम आपको कहें कि युवराज और स्मिथ अब केन्या की टीम की तरफ से विश्व कप खेलने वाले हैं, तो आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है ? लेकिन आपको बता दें कि ऐसा हुआ है। ये खबर बिल्कुल वैसी है, जैसे सच के पीछे के झूठ का पता लगाना मुश्किल है। ये तो बिल्कुल पक्की खबर है कि विश्व कप 2023 में स्मिथ-युवराज केन्या की तरफ से खेलने वाले हैं लेकिन पूरी बात क्या है ? आइये इसे समझने की कोशिश करते हैं। क्वालीफायर मुकाबले के लिए टीम का ऐलान अगले साल अंडर 19 विश्व कप खेला जाना है, जिसके जिसके क्वालीफायर मुकाबले जल्द ही शुरू होने वाले है। क्वालीफायर मुकाबले के लिए केन्या की टीम का ऐलान हुआ है, जिसमे अधिकतर भारतीय मूल के खिलाड़ियों का नाम शामिल है। हैरानी की बात ये है कि इसमें स्मिथ-युवराज का नाम भी शामिल है। ये प्लेयर्स टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी नहीं अब कहीं आप ये तो नहीं सोच रहे हैं कि ये टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो बिल्कुल ही गलत सोच रहे हैं। दरअसल, ये युवराज भटयानि और स्टीअन स्मिथ हैं, जिनका चयन क्वालीफायर मैच के लिए किया गया है। तंजानिया में खेला जाएगा यह क्वालीफायर मैच गौरतलब है कि अंडर 19 विश्व कप का क्वालीफायर मुकाबला तंजानिया में खेला जाना है। ये मुकाबला 21 से 31 जुलाई तक खेला जाना है। क्वालीफायर मैच में केन्या की टक्कर नाइजीरिया, सिएरा लियोन, निमीबिया, युगांडा और मेजबान देश तंजानिया से होगी। श्रीलंका होस्ट, कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी बता दें कि साल 2024 में श्रीलंका में अंडर19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप का टूर्नामेंट खेला जाना है, जिसमे कुल 16 टीमें भाग लेने वाली हैं। इसी टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों में तगड़ी भिड़ंत देखने को मिलेगी। श्रीलंका होस्ट है, इसलिए वो क्वालीफाई कर चुका है जबकि बाकि की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। क्वालीफायर मैच के लिए यह है केन्या की टीम ब्रायन लिकावु (विकेटकीपर), दर्श पंचानी, राज माँजी, यश गोहील(विकेटकीपर), विशील पटेल, वैभव नरेश, डीअन ओमॉनडी, स्टीअन स्मिथ, युवराज भटयानि, कृष हरिया, केन मवंगी, अलान कीबाबी, नील दोषी, सावीर करणी, अर्णव पटेल, हितेन्द्र संघनी, वत्सल शाह, हसन लीजोड़ी। व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/sport/kenya-announce-15-man-squad-for-world-cup-smith-yuvraj-get-place-29024
WTC Final : रोहित की प्लेइंग-XI से 7 खिलाड़ी होंगे बाहर, SKY को भी नहीं मिलेगा मौका

WTC Final : रोहित की प्लेइंग-XI से 7 खिलाड़ी होंगे बाहर, SKY को भी नहीं मिलेगा मौका

वेब खबरिस्तान, लंदन : रोहित शर्मा की नजर बतौर कप्तान अपने पहले आईसीसी खिताब पर है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में रोहित की कप्तानी में टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से होना है. यानी लगभग 3 दिन का समय बचा है मैच शुरू होने में. ऐसे में सभी की नजर इस पर है कि रोहित और कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग-11 में किन खिलाड़ियों को मौका देते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की बात करें, तो 18 खिलाड़ी इंग्लैंड गए हैं. 15 खिलाड़ियों के अलावा 3 प्लेयर्स को रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है. रिजर्व प्लेयर प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं हो सकते. किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर जब उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाता है, तभी वे मैच खेल सकते हैं. रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट देखें, तो इसमें तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के अलावा यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव हैं. यानी सूर्या को फाइनल में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। रोहित के साथ शुभमन गिल का खेलना तय रोहित शर्मा अब 15 में से किन 11 खिलाड़ियों को चुनते हैं, आइए उसे देखते हैं. बतौर ओपनर रोहित के साथ शुभमन गिल का खेलना तय है. गिल ने पिछले दिनों आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 3 शतक सहित 900 के लगभग रन बनाए. हालांकि आईपीएल 2023 में रोहित का प्रदर्शन औसत ही रहा था. नंबर-3 पर टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा का खेलना तय है. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में दोहरा शतक जड़कर अपनी तैयारी का सबूत दे दिया है। विदेशी धरती पर विराट का रिकॉर्ड बेहतरीन पूर्व कप्तान विराट कोहली नंबर-4 पर उतरेंगे. पिछले कुछ सालोें में विदेशी धरती पर उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 48 की औसत से 1979 रन बना चुके हैं. 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है. इसमें 186 रन की बड़ी पारी शामिल है. 5वें नंबर सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को खेलना पक्का है. उन्हें लगभग 15 महीने बाद टेस्ट टीम में जगह मिली. आईपीएल 2023 में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। आर अश्विन को इंतजार करना पड़ सकता है छठे नंबर पर विकेटकीपर केएस भरत का दावा ईशान किशन के मुकाबले अधिक मजबूत है. हालांकि वे अब तक 4 टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. 44 रन बेस्ट प्रदर्शन है. ओवल की पिच पर तेज गेंदबाज अहम रहते हैं। ऐसे में बाएं हाथ के स्पिनर और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का पलड़ा भारी है। टेस्ट क्रिकेट में 450 से अधिक विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर आर अश्विन को इंतजार करना होगा। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अश्विन को मौका देने की बात कही है। 3 तेज गेंदबाजों को फाइनल इलेवन में मौका तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को अश्विन की जगह मौका मिल सकता है। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ 3 तेज गेंदबाजों को फाइनल में मौका दे सकते हैं. इसमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव हैं. शमी ने आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबसे अधिक 28 विकेट लिए. वहीं सिराज ने टी20 लीग में नई गेंद से कमाल का खेल दिखाया. ऐसे में ये दोनों गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स के लिए नई गेंद से बड़ा खतरा बन सकते हैं। फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/sport/wtc-final-7-players-will-be-out-of-rohit-playing-xi-sky-will-not-get-a-chance-29018
Asia Cup पाक में नहीं होगा, BCCI ने कर दिया साफ, मेजबानी भी गंवा सकता है PCB

Asia Cup पाक में नहीं होगा, BCCI ने कर दिया साफ, मेजबानी भी गंवा सकता है PCB

वेब खबरिस्तान, नई दिल्ली : एशिया कप 2023 का आयोजन कहां होगा, अभी भी यह बड़ा सवाल बना हुआ है. अगले हफ्ते तक इस पर कोई निर्णय हो सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी और बीसीसीआई के बीच वेन्यू को लेकर विवाद बना हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी और बीसीसीआई के बीच वेन्यू को लेकर विवाद बना हुआ है. पीसीबी के चेयरमैन टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर कराने का प्रस्ताव एशियन क्रिकेट काउंसिल को दे चुके हैं. दूसरी ओर बीसीसीआई इसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग पर अड़ा हुआ है। एशिया कप के आयोजन को लेकर अंतिम फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल को करना है। श्रीलंका कर सकता है मेजबानी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स से कहा कि इस बात की संभावना ही नहीं है कि पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करेगा. हम आईसीसी के पास भी जाएंगे, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी को भी पाकिस्तान से बाहर किया जा सके. श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी कर सकता है, लेकिन अंतिम फैसला एसीसी की बैठक में ही लिया जाएगा. मालूम हो कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी पाकिस्तान को मिली है। वनडे सीरीज खेलने से मना किया पाकिस्तान पहले ही साफ कर चुका है कि यदि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान के बाहर शिफ्ट किया जाता है, तो वह नहीं खेलेगा. ऐसे में 6 की जगह 5 देशो के बीच टूर्नामेंट आयोजित हो सकता है. श्रीलंका ने एशिया कप की मेजबानी की इच्छा जताई थी, इस कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उससे नाराज हो गया. उसने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने से मना कर दिया है। वर्ल्ड कप के बायकॉट की धमकी भारत में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है. पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी जाने पर वर्ल्ड कप के बायकॉट की धमकी दे चुका है. आईसीसी के अधिकारी अभी पाकिस्तान में हैं और वे उससे वर्ल्ड कप में उतरने को लेकर गांरटी मांग रहे हैं. नजम सेठी ने पिछले दिनों कहा था कि भारत जाने पर कोई भी फैसला सरकार ही कर सकती है। द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है मालूम हो कि विवाद के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। आईपीएल में भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों के उतरने पर रोक है। पिछले साल एशिया कप के मुकाबले यूएई में खेले गए थे. भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मुकाबले हुए और दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की थी. हालांकि टीम इंडिया फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. लेकिन एशिया कप में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा है और उसने सबसे अधिक बार टाइटल भी जीता है। व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/sport/asia-cup-2023-bcci-says-it-wont-be-held-in-pakistan-29008
रोहित के बाद अगला कप्तान कौन? 4 रेस में पर 3 टीम से बाहर, एक खुद ही नहीं खेलना चाहता

रोहित के बाद अगला कप्तान कौन? 4 रेस में पर 3 टीम से बाहर, एक खुद ही नहीं खेलना चाहता

वेब खबरिस्तान, मुंबई : रोहित शर्मा 36 साल के हो गए हैं. अक्टूबर-नवंबर में घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई कप्तानी को लेकर बड़ा फैसला कर सकता है. इससे पहले किसी तरह का बदलाव नहीं होने जा रहा। टीम इंडिया अभी इंग्लैंड में है और उसे 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. 10 साल से भारतीय टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है, इसने भी बोर्ड के साथ-साथ खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ा दिया है। 3 खिलाड़ी चोट के कारण बाहर इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बतौर कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद अहम रहने वाला है. क्योंकि यदि टीम इंडिया को हार मिलती है, तो रोहित की कप्तानी पर सवाल उठेंगे ही. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार मिली थी. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद नए टेस्ट कप्तान पर जरूर चर्चा होगी. मालूम हो कि अभी 3 खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. बुमराह से लेकर ऋषभ पंत तक अब बात आती है कि रोहित शर्मा के बाद अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा. जसप्रीत बुमराह से लेकर ऋषभ पंत तक इस रेस में हैं, लेकिन अभी दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. केएल राहुल भी टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन हमेशा उनके प्रदर्शन पर सवाल उठते रहे हैं और वे टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं. वो भी अभी चोट से वापसी करने की राह पर हैं। 5 साल से कोई टेस्ट नहीं खेला हार्दिक पंड्या को कई मौकों को टी20 टीम की कमान मिली और वे वनडे टीम के उप-कप्तान भी बनाए जा चुके हैं, लेकिन उन्होंने खुद को टेस्ट टीम से अलग कर लिया है। 2022 में वे सर्जरी के बाद लौटे. 5 साल से उन्होंने कोई टेस्ट नहीं खेला है. पंड्या ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले कहा था कि वे अभी टेस्ट खेलने के लिए तैयार नहीं है। टेस्ट कप्तान खोजना आसान नहीं ऐसे में बीसीसीआई के लिए अगला टेस्ट कप्तान खोजना आसान नहीं रहने वाला. चेतेश्वर पुजारा से लेकर आर अश्विन तक 36 साल के हो गए हैं. अजिंक्य रहाणे ने जरूर वापसी की है, लेकिन उनकी भी टीम में जगह पक्की नहीं है. श्रेयस अय्यर को भी कई दिग्गज भविष्य का कप्तान बता चुके हैं, लेकिन वे भी अभी चोट के कारण बाहर चल रहे हैं. व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/sport/who-will-be-the-next-captain-after-rohit-in-4-races-3-out-of-the-team-29006