ख़बरिस्तान नेटवर्क, डैस्क : हम जब भी फ्लाइट में सफ़र करते है तो पायलट और एयर होस्टर के अनाउंसमेंट जरूर सुनते है पर इस (SpiceJet pilot) पायलट का शायराना अंदाज में अनाउंसमेंट (poetic announcement) करने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लोगो द्वारा देखा जा रहा है।
बता दे कि फ्लाइट दिल्ली से श्रीनगर (Delhi to Srinagar flight) जा रही थी जब स्पाइसजेट के पायलट ने बड़े अनोखे अंदाज में घोषणा की। फ्लाइट में सवार यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है जो अब जमकर वायरल हो रहा है। देखे वीडियो :
वायरल हो रही क्लिप में पायलट को कविता के रूप में अनाउंसमेंट करते सुना जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वह अनाउंसमेंट कर रहे थे, तो यात्री अपनी हंसी नहीं काबू कर पाए। आप भी ये वीडियो देखेंगे तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इस वीडियो को @Eepsita नाम की एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है जिसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं।