वेब खबरिस्तान । महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक प्राइवेट बैंक के एटीएम से पांच गुना ज्यादा रुपये निकलने की खबर सामने आई है। पांच सौ रुपये निकालने गए एक व्यक्ति को एटीएम से 2500 रुपये मिले। पांच गुना ज्याद रुपये पाकर व्यक्ति चौंक गया और उसने दोबारा रुपये निकालने की कोशिश की, जिसमें उसे फिर से पांच सौ की जगह 2500 रुपये मिले। यह घटना नागपुर से 30 किलोमीटर दूर खारपारखेड़ा कस्बे के एक प्राइवेट बैंक के एटीएम की है।
एटीएम पर लोगों का हुजूम जमा
एटीएम से ज्यादा पैसे निकलने की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। इसके बाद एटीएम पर लोगों का हुजूम जमा हो गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और एटीएम को बंद करवा दिया। पुलिस ने बताया कि एटीएम में सौ रुपये के नोट के ट्रे में गलती से पांच सौ के नोट रख दिए गए थे। इस संबंध में फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।