IAS टीना डाबी अपने से 13 साल बड़े IAS से अप्रैल में करेंगी दूसरी शादी, रिश्वत में भी आ चुका नाम

टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था

टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था



राजस्थान के फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी टीना डाबी 28 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रही है

वेब ख़बरिस्तान, जयपुर। UPSC-2016 की टॉपर व राजस्थान के फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी टीना डाबी 28 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रही है। उन्होंने नए लाइफ पार्टनर के रूप में राजस्थान के ही IAS प्रदीप गवांडे को चुना है। गवांडे फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली टीना डाबी ने अपने नए लाइफ पार्टनर के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने प्रदीप गवांडे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो'। बताया जा रहा है कि डाबी और गवांडे अप्रैल में शादी करने वाले हैं। वे जयपुर के एक होटल में 22 अप्रैल को रिसेप्शन भी करेंगे।

टीना का पिछले साल ही हुआ है तलाक


टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में अपने ही बैच के IAS अधिकारी अतहर आमिर से शादी की थी। हालांकि, टीना और अतहर ने नवंबर 2020 में जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाकर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था। इसके बाद अगस्त 2021 में कोर्ट ने दोनों का तलाक मंजूर कर दिया था।टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था। हालांकि, उनका परिवार जयपुर का रहने वाला है।

Related Tags


ias tina dabi ias tina dabi marriage ias tina dabi and ias athar aamir ias tina dabi boyfriend ias tina dabi and pardeep gawande

Related Links