खबरिस्तान नेटवर्क: कहते हैं कुछ अलग करने की चाह रखने वाले इंसान के अन्दर जुनून होना बेहद जरूरी है। तो बता दें कुछ ऐसा ही न्यूजीलैंड के रहने वाले टैटू आर्टिस्ट ने किया है, जिसके अब बच्चे भी मुरीद हो गये हैं।
बच्चे बनवाते हैं शौक से
न्यूज़ीलैंड के मशहूर टैटू आर्टिस्ट का एक अलग ही किस्म का शौक है। वे अन्य प्रोफेशनल्स की तरह नहीं हैं बल्कि उन्हें बड़ों से ज्यादा मज़ा बच्चों के शरीर पर टैटू बनाने में आता है, ताकि वे उनकी मुस्कुराती सूरत देखकर घर जा सकें। इस टैटू आर्टिस्ट का नाम बेंजामिन लॉयड है।
2016 में किया था काम शुरू
दरअसल बेंजामिन ने साल 2016 में बच्चों के बदन पर टैटू बनाने का काम शुरू किया था। वे बच्चों को उन्हें एक प्यारी सी मुस्कान देना चाहते हैं। बता दें कि यूं तो बच्चों के बदन पर टैटू बनाना कहीं से भी सही नहीं है, लेकिन बेंजामिन के टैटू कुछ खास होते हैं, जो दर्द नहीं सिर्फ खुशियां और प्यार बांटते हैं।
एयरब्रश का करते हैं यूज़
बेंजामिन ने पहला टैटू साल 2016 में अपने एक दोस्त के बेटे के शरीर पर बनाया था। वो एक खोपड़ी और गुलाबों का टैटू चाहता था, जो हाथ पर बनने के बाद बच्चा काफी खुश था। उन्होंने इसे एयरब्रश से बनाया था, लेकिन देखने में ये सचमुच के टैटू जैसा ही लगे। उन्होंने इसे स्प्रे पेंट से बनाया था। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उनके इस पिक्चर ने उन्हें मशहूर कर दिया। वे बताते हैं कि बच्चे टैटू देखकर इतने चकित रह जाते हैं कि उन्हें देखकर अच्छा लगता है।
नहाने के बाद मिट जाता है टैटू
अब बच्चे तो बच्चे हैं। टैटू बनवाने के बाद जैसे ही कोई उनसे नहाने की बात करता है, वे नहाना नहीं चाहते क्योंकि इससे पेंट छूट जाएगा। बेंजामिन लॉयड को ये अनोखे किस्म के टैटू बनाने में ज्यादा से ज्यादा 9-10 मिनट का वक्त लगता है और वे इसके लिए स्टेंसिल्स का इस्तेमाल किया जाता है। वे बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए नॉन टॉक्सिक इंक का इस्तेमाल करते हैं, जो पानी पड़ते ही धुल जाती है। बेंजामिन लॉयड वो पहले इंसान हैं, जिन्हें बच्चों को इस तरह के रियलिस्टिक टेम्परेरी टैटू करने की वजह से इतनी सुर्खियां मिल रही हैं।