खबरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : यूथ अकाली दल दिहाती और शहिरी ने मिलकर एक प्रैस कानफ्रेंस की जिसमे अकाली नेता सुखमिंदर सिंह राजपाल और तजिन्दर सिंह ने आप सरकार पर बड़े सवाल खड़े किए है । अकाली नेताओ ने कहा कि पंजाब मे बनी आम आदमी पार्टी की सरकार आम आदमी होने का दावा करके पंजाब मे आई थी पर राज्य का विकास करने की बजाए पंजाब पर आर्थिक बोझ डालना शुरू कर दिया है । और इसका सबूत उन्होंने तेल की कीमतों मे इजाफा करके किया है ।
अमन और कानून व्यवस्था बिगड़ी
अकाली दल ने कहा कि जब से पंजाब मे आप सरकार बनी है तब से राज्य मे अमन कानून की व्यवस्था बिगड़ गई है कारोबारियों को फिरोती के लिए काल या रही है । और कत्ल होना तो आम सी बात हो गई है । जिस कारण लोगों मे असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है ।
नशे का बढ़ता कहर
अकाली दल ने आप सरकार पर बड़े दोष लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले आप सरकार ने नशा खत्म करने के बड़े दावे किए थे पर उस पर भी सरकार फेल ही साबित हुई है क्योंकि नशे की ओवरडोज से रोज घरों के चिराग बुझ रहे है । इसके साथ ही महिलाओं को 1 हजार रुपए देने का वादा भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है । अकाली दल ने कहा कि आप सरकार गरीबों के हक पर डाका मार रही है ।
खबरों के लिए Whatsapp ग्रुप जॉइन करें
https://chat.whatsapp.com/F0OAWzBxX7uIsULImynipr