वेब खबरिस्तान, समराला : गांव चहलां के नजदीक हुए एक भयानक सड़क हादसे के दौरान स्कूटी सवार बुजुर्ग जोड़े को तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पति-पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक़ आज सुबह दोराहा के पास के गांव के निवासी रघवीर सिंह (75) अपनी पत्नी रणजीत कौर (70) के साथ रिश्तेदारी में समराला के पास गांव बघौर आ रहे थे।
मौके पर मौत
गांव चहलां के नजदीक लुधियाना-चंडीगढ़ हाईवे पर एक तेज रफ्तार बस, जो कि लुधियाना की तरफ से आ रही थी, ने इस जोड़े को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि मोपेड सवार यह जोडा दूर तक हवा में ही उछल गया और दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर आई पुलिस ने निजी कंपनी की बस को कब्जे में लेकर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।
दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है।