ख़बरिस्तान नेटवर्क, अमृतसर : सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने एक बार फिर भगवंत मान की सरकार को आड़े हाथ लिया है। बलकौर सिंह ने पंजाब अमृतसर में एक समागम के दौरान पहुंचे जहां उन्होंने पंजाब सरकार पर सवाल उठाए और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को पकड़वाने वाले के लिए ईनामी राशि भी रख दी।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि वह गोल्डी बराड़ को पकड़ने वाले को 2 करोड़ रुपए का ईनाम देंगे। यह ईनामी राशि वह खुद अपनी जेब से देंगे फिर चाहे उसके लिए उन्हें अपनी जमीनें ही क्यों ना बेचनी पड़ जाए। वह
पंजाब सरकार पर उठाए सवाल
इस समागम के दौरान बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक गैंगस्टर्स के पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। पंजाब की जवानी गैंगस्टर्स के हवाले की हुई है।
नहीं चाहिए मुझे सुरक्षा - बलकौर सिंह
सिद्धू मूसेवाले के पिता बलकौर सिंह ने आगे कहा कि मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं है। सरकार बस गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार कर दे। मैं बस यही चाहता हूं।