जालंधर में पेट्रोल पंप मुलाजिम और बेटे पर चलाई गोलियां

घायल सतनाम।

घायल सतनाम।



थाना मकसूदां के अंतर्गत श्री गुरु रविदास नगर में गोली चलने से दहशत

खबरिस्तान नेटवर्क, जालंधरशहर में सोमवार रात गोली चलने की वारदात हुई। थाना मकसूदां के अंतर्गत श्री गुरु रविदास नगर में गोली चलने से दहशत फैल गई। गली-1 में देर रात गोली चली है । गोली लगने से घायल व्यक्ति के नाम सतनाम लाल के रूप में हुई है। घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


सतनाम लाल ने बताया कि वह मकसूदां में भारत पेट्रोलियम पंप पर काम करता है। पंप से छुट्टी करके और जब अपने लड़के के साथ घर खाना खाने आया तो कुछ लोगों ने आकर हमला कर दिया और उन पर गोलियां चलाईं। हमले में वह जख्मी हो गए और हमलावर फरार हो गए।

सतनाम ने कहा कि वह हमलावरों को जानता है वे जिंदा रोड पर रहते हैं। उनमें से एक का नाम गोरा है। सतनाम ने निजी रंजिश की आशंका जताई है। हमलावरों ने कई राउंड फायर किए। जिसके खोल मौके पर जांच कर रही पुलिस को मिले हैं।

Related Tags


Shots fired in jalandhar firing in jalandhar crime in jalandhar jalandhar police gun shot in jalandhar jalandhar news

Related Links



webkhabristan