खबरिस्तान नेटवर्क। संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव की गिनती चल रही है। तीसरे राउंड के रुझान के बाद सिमरनजीत सिंह मान आगे चल रहे हैं। चुनाव कमिशन के आंकड़ों के मुताबिक सिमरनजीत सिंह को सुबह करीब दस बजे तक की गिनती में 74833 वोट मिले। वहीं आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह को 74851 वोट मिले।
कांग्रेस के दलबीर सिंह गोल्डी तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। उन्हें 23744 वोट मिले। बीजेपी के केवल सिंह ढिल्लों चौथे नंबर पर चल रहे हैं। उन्हें 17679 वोट मिले। अकाली दल की कमलदीप कौर राजोआणा को 13191 वोट मिले हैं।
बीजेपी कर रही आप का नुकसान
अभी तक हुई गिनती में शहरी इलाकों में बीजेपी को मिल रही वोट का सीधा-सीधा नुकसान आम आदमी पार्टी को होता नजर आ रहा है। ग्रामीण इलाकों में मान आगे चल रहे हैं। शहरी इलाकों में गुरमेल सिंह आगे चल रहे हैं।
चौथा राऊंड
तीसरा राउंड
दूसरा राऊंड
पहला राऊंड