वेब खबरिस्तान। मंडी गोबिंदगढ़ में प्रीत नगर इलाके स्थित एक लोहा कारोबारी के कारिंदे को गोली मारकर 12 लाख रुपये लूटे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने वारदात से पहले कारिंदे की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और फिर उसके पेट में गोली मार दी। इसके बाद रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। तीन लूटेरे थे और वे मोटरसाइकिल पर आए थे। घायल की पहचान परमिंदर सिंह मोंटू निवासी सरहिंद बाड़ा के तौर पर हुई है। उसे सिविल अस्पताल मंडी गोबिंदगढ़ में दाखिल करवाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया है।
घायल व्यक्ति के पेट में गोली फंसी हुई है। जानकारी के अनुसार प्रीत नगर व कुक्कड़ माजरा इलाके स्थित युवराज इंपेक्स में कार्यरत परमिंदर मोंटू सरहिंद से मंडी गोबिंदगढ़ अपने दफ्तर पर कैश लेकर आ रहा था। उसकी रेकी की जा रही थी। जैसे ही मोंटू कैश लेकर दफ्तर की सीढ़ियां चढ़कर ऊपर पहुंचा तो लुटेरों ने उसकी आंखों में मिर्ची डालकर कैश छीन लिया और जाते-जाते उसे गोली मार दी।