डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के सत्संग का विरोध करने वाले सिख नेताओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार



राम रहीम बठिंडा के सलबतपुरा स्थित यूपी के बरनावा आश्रम से ऑनलाइन सत्संग किया

खबरिस्तान नेटवर्क, डैस्क :  डेरा प्रमुख राम रहीम के सत्संग का पंजाब में विरोध हो रहा है ।  इससे जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। गांव जलाल पर धरना दे रहे दर्जनों सिख नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिख नेताओं की गिरफ्तारी के बाद डेरा श्रद्धालुओं के वाहन जलाल गांव में धरना स्थल पर खड़े होने लगे । गांव जलाल पर धरने को लेकर भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन के जवानों को तैनात किया गया था । पंजाब में विरोध के बीच डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने आज सत्संग किया।

राम रहीम बठिंडा के सलबतपुरा स्थित यूपी के बरनावा आश्रम से ऑनलाइन सत्संग किया ।  जिसके लिए सलाबतपुरा में तैयारियां की गई थी । श्रद्धालुओं के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई । सिरसा के बाद सलाबतपुरा हरियाणा का दूसरा सबसे बड़ा आश्रम है। राम रहीम ने करीब 5 साल बाद इस आश्रम में सत्संग किया लेकिन इसका विरोध भी शुरू हो गया है । सिख व बहबल कलां पक्का मोर्चा से सलबतपुरा जाने वाली बसों को रोका जा रहा है। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं को घर लौटने से भी रोका गया । इस कारण सिख संगत मे काफी रोष पाया जा रहा है । 


 

खबरों के लिए Whatsapp ग्रुप जॉइन करें 

https://chat.whatsapp.com/F0OAWzBxX7uIsULImynipr

Related Tags


Police arrested Sikh leaders satsang of Dera Sirsa chief Gurmeet Ram Rahim aap sirsa aap

Related Links



webkhabristan