खबरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : इनोसैंट हार्ट्स के पांच प्री-प्राइमरी स्कूल (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, नूरपुर, छावनी जंडियाला रोड एवं कपूरथला रोड) में वर्ष 2023-24 के लिए नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चों के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर इनोकिड्स कोऑर्डिनेटर श्रीमती बंदीप द्वारा अभिभावकों का स्वागत किया गया।
उन्होंने अभिभावकों को स्कूल के नियमों की जानकारी दी। छात्रों को अस्थाई पहचान पत्र भी जारी किए गए। इस अवसर पर इनोसैंट हार्ट्स की डिप्टी डायरेक्टर, कल्चरल अफेयर्स एवं मोटिवेशनल स्पीकर ने माता-पिता के साथ Good Parenting की जानकारी साँझा की जो उनके लिए अपने बच्चों की परवरिश में सहायक होंगी। उन्होंने माता-पिता को बच्चों के भोजन की पोषण संबंधी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने माता-पिता के सवालों का भी जवाब दिया। माता-पिता को अपने बच्चों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने की सलाह दी। इनोकिड्स की उप निदेशक सुश्री अलका अरोड़ा ने कहा कि फरवरी में नर्सरी की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
खबरों के लिए Whatsapp ग्रुप जॉइन करें
https://chat.whatsapp.com/F0OAWzBxX7uIsULImynipr