ख़बरिस्तान नेटवर्क, लुधियाना : शहर के चौड़ी सड़क स्थित रुई की दुकान में आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से फैली कि इसकी बड़ी-बड़ी लपटें देखने को मिली। दुकान में रजाई और अन्य कपड़े होने की वजह से आग तेज से फैल गई। जिसके बाद सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग लगने की वजह आई सामने
मिली जानकारी के मुताबिक यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। तारों में स्पार्किंग हुई जिससे कपड़ों में आग लग गई। धुआं उठने से पहले कुछ धमाके की आवाज भी सुनाई दी थी। आग से लाखों रुपए का उसका सामान जलकर राख हो गया।
दुकानदार ने कही यह बात
दुकानदार भारत भूषण ने बताया कि दुकान में रजाइयां आदि बेचने के लिए रखी थी। अचानक दुकान से धुआं उठता दिखाई दिया। उसने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती चली गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई।
Whatsapp पर न्यूज़ अपडेट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/F0OAWzBxX7uIsULImynipr