चोरी का मोबाइल बेचने आए व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा

चोरी का फोन बेचते हुए पकड़ा व्यक्ति को

चोरी का फोन बेचते हुए पकड़ा व्यक्ति को



गोराया की मोबाइल दुकान से चोरी किया फोन

ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : जालंधर के शहीद भगत सिंह चौक के नजदीक मोबाइल की मशहूर दुकान चड्ढा मोबाइल हाउस में सोमवार दोपहर चोरी का मोबाइल बेचने आया चोर पकड़ा गया। उक्त युवक की पहचान अरुण निवासी लुधियाना के रूप में हुई है।

अरुण ने बताया कि वह मोबाइल चोरी करके यहां पर बेचने के लिए इसलिए आया क्योंकि यह बड़ा शोरूम है और अरुण ने यह भी कबूला कि वह चड्डा मोबाइल हाउस पर पहले भी मोबाइल बेच कर गया है। वही मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने उसे काबू कर उसके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं। 


गोराया की मोबाइल दुकान से चोरी किया फोन

दरअसल यह मोबाइल चोर गोराया में स्थित एक मोबाइल की दुकान से चोरी करके फरार हो गया। मोबाइल चोरी करते हुए और चोर वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया, जिसके बाद कुछ दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज को हर जगह वायरल कर दिया। वह सीसीटीवी फुटेज जालंधर के चड्डा मोबाइल हाउस के मालिक के पास पहुंची। 

तभी यह युवक मोबाइल बेचने के लिए दुकान पर आ गया। जिसे देख सभी को शक हुआ की है। तो वही युवक जो मोबाइल चोरी करके फरार हुआ था। जिसके बाद दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों और दुकान मालिक ने उसे धर दबोचा। साथ इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी।

Whatsapp पर न्यूज़ अपडेट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/F0OAWzBxX7uIsULImynipr

Related Tags


jalandhar person sell stolen mobile in mobile house Police arrested Jalandhar News Jalandhar Latest news jalandhar Big News jalandhar mobile house Jalandhar big News

Related Links



webkhabristan