ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : जालंधर के लोगों को बुधवार यानि कि 25 जनवरी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि शहर के कई इलाकों में कल 6 घंटे का बिजली का कट लग सकता है। इसकी जानकारी बिजली के विभाग ने दी है।
शहर के इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद
बिजली विभाग अनुसार सब-डिवीजन आबादपुरा के तहत मॉडल टाउन जालंधर के 11केवी मॉडल हाउस, भर्गो कैंप, नकोदर रोड, राजपूत नगर, विश्कर्मा मंदिर और रविदास भवन फीडर जोकि 66 केवी चारा मंडी बिजली घर से चलते है।
रविदास महाराज के मेले के संबंध में फीडर की जरूरी मुरम्मत करने के लिए बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिसके साथ बुट्टा मंडी, मॉडल हाउस, भर्गो कैंप, पिशोरी मुहल्ला, आबादपुरा, राजपूत नगर, संत नगर, अजित नगर, लिंक कॉलोनी, लिंक रोड, लाजपत नगर और आस-पास के इलाके की बिजली बंद रहेगी।
Whatsapp पर न्यूज़ अपडेट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/F0OAWzBxX7uIsULImynipr