लोकसभा उप-चुनाव के लिए कांग्रेस ने फिल्लौर में की मीटिंग



ख़बरिस्तान नेटवर्क,फिल्लौर : चुनाव कमीशन की और से जालंधर उप-चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद काँग्रेस से प्रतिपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और चुनाव प्रचार कमेटी के चेयरमैन राणा गुरजीत सिंह ने आज फिल्लौर में एक मीटिंग बुलाई। जिसमे हलके के सभी कोंग्रेसी समर्थकों को बुलाया गया, और लोक सभा के उप-चुनाव के मुद्दे पर बात की गई।   फिल्लौर के लोगो को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने आपसी एकता बनाए रखने पर जोर दिया और कहा कि फिल्लौर से दिवंगत सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर चौधरी को भारी मतों से जिताने के लिए वह अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। 


 कांग्रेसी उमीदवार कर्मजीत कौर चौधरी ने लोगों को सम्बोधित  करते हुए कहा की, हम सब इक्क्ठे होकर भारी मतों से कांग्रेस को जीतने पर जोर दे। इस मीटिंग में शाहकोट के विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरांवालियाँ, पूर्व विधायक गुरविंदर सिंह अटवाल और अंगद सिंह सैनी समेत कांग्रेसी पार्टी के और कई कार्यकर्त्ता पहुंचे।  

Whatsapp पर न्यूज़ अपडेट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GwoAXMyg1YkIISEDOLdMbg

Related Tags


Phillaur congress meeting partap singh bajwa rana gurjit singh punjab congress punjab news jalandhar by eletion jalandhar news

Related Links