वेब ख़बरिस्तान,अमृतसर। बेअदबी के प्रयास का ताजा मामला अमृतसर के अजनाला के गांव भिंडी औलख स्थित गुरुद्वारा में सामने आया है। यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। लोगों द्वारा गुरुद्वारा में घुसे युवक को पकड़ लिया गया और उसकी जमकर धुनाई की। पकड़े गए युवक का नाम गुरसहिब सिंह है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एक लाख रूपए का दिया लालच
श्री गुरुद्वारा साहिब में शनिवार को शाम तकरीब 4.45 पर चोरी करने आए युवक को लोगो ने पकड़ लिया। इसके बाद युवक की पहचान गांव के ही गुरसहिब सिंह सपुत्र जंग सिंह के तौर पर हुई है। पकड़े जाने के बाद युवक से मारपीट की गई। युवक ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति गन्ना ने उसे कहा था कि अगर वो बेअदबी को अंजाम देगा तो उसे एक लाख रुपए मिलेंगे।
उसने कहा कि पहले वो नही माना, मगर फिर नशे के लालच में वो केवल अंदर देखने आया था। चोरी उसके साथ आए किसी दूसरे युवक ने की है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक़ युवक दीवार फांद कर अंदर आया, जबकि उसके साथ अन्य कोई दिखाई नही दिया। लोगो ने शोर सुनकर उसे पकड़ लिया।