वेब खबरिस्तान। जालंधर देहात के एसएसपी स्वपन शर्मा की ओर से बड़ी कारवाई की गयी। फिल्लौर के गाँव गन्ना से नशा तस्कर सोनू की पत्नी को अरेस्ट किया गया है।
थाना मुखी फिल्लौर सबइंस्पेक्टर नरिंदर सिंह की ओर से एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना मुखी फिल्लौर ने बताया कि 14 मई को जालंधर देहाती के एएसआई उमेश कुमार व उनकी टीम गाँव गन्ना में मौजूद थे। तभी वहां एक महिला जिसके हाथ में कोई चीज पकड़ी हुई थी, पुलिस को देखते ही वहां फेंककर भागने लगी। महिला कर्मचारी की मदद से उसे काबू कर उसका नाम और पता पुछा गया। उसने अपना नाम रजी पत्नी सोनू निवासी गन्ना गाँव बताया। उसकी तरफ से फेंके गए लिफ़ाफ़े की तलाशी ली गयी तो उसमें 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
VIDEO :-
https://fb.watch/d1GNRbJD2v/
आरोपी महिला के खिलाफ मुकद्दमा नंबर 100 धरा 21 बी.एन.डी.पी.एस एक्ट थाना फिल्लौर रजिस्टर कर शुरूआती जांच की जा रही है। आरोपी महिला से पूछताछ भी की जा रही है।