पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य भर के सभी सेवा केंद्रों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 16 मई सोमवार के दिन पंजाब भर के सेवा केंद्रो के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाएंगे। पंजाब भर के सेवा केंद्रों में तैनात सभी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 16 मई को कलम छोड़ो हड़ताल करने का फैसला लिया है।
इन कर्मचारियों की मांगें है कि कि उनकी तनख्वाह को 20000 रुपए प्रति माह किया जाए और इसके अलावा कोरोना काल के दौरान जो तनख्वाह रोकी गई थी, उसे भी रिलीज किया जाए। इसी के साथ सभी कर्मचरायिों को हैल्थ पालिसी में शामिल किया जाए और कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें काफी दूर-दराज के सेवा केंद्रों में तैनात किया जा रहा है, जिससे उनकी तनख्वाह आने-जाने में ही खर्च हो जाती है।
अतः इन कर्मचारियों को नजदीकी सेवा केंद्रों में ही तैनात रहने दिया जाए। इन सभी मांगों को लेकर ये कर्मचारी 16 मई को एक दिन की हड़ताल करने जा रहे है।