वेब खबरिस्तान। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत उस समय बिल्कुल सच साबित हुई जब लुधियाना रेलवे स्टेशन पर चलती गाड़ी में सवार होने के लिए एक बुजुर्ग कोशिश करने लगा लेकिन अचानक वह रेल की पटरी पर गिर गया। उसके ऊपर से लगभग 7 रेल के डिब्बे गुजर गए मगर उसे आंच तक नहीं आई।
आपने सही सुना गुरजीत सिंह नामक 85 वर्षीय बुजुर्ग पठानकोट एक्सप्रेस जो बुधवार को दिल्ली जा रही थी उसमें सवार होने की कोशिश कर रहा था कि संतुलन बिगड़ने से वह यात्री रेल की पटरी पर गिर गया। थोड़ा दुबला पतला होने की वजह से वह प्लेटफार्म की छोटी दीवार के साथ चिपक कर बैठा रहा और ट्रेन उसके बिल्कुल पास से गुजरती रही यह देखकर यात्रियों ने शोर मचाया और किसी ने चेन खींचकर गाड़ी रुकवा दी और गुरजीत सिंह को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
यह सारी घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे बुजुर्ग भागकर डिब्बे में चढ़ने की कोशिश कर रहा है और फिर कैसे वह फिसल कर नीचे गिर रहा है