शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की SDM ऑफिस में रेड, कर्मचारियों पर लिया यह एक्शन



ऑफिस में नहीं मिले कर्मचारी

ख़बरिस्तान नेटवर्क, रोपड़ : पंजाब सरकार लगातार एक्शन के मोड में दिखाई दे रही है। वहीं कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा सरकारी दफ्तरों अचानक दौरा किया जा रहा है। इसी के तहत आज सुबह 9.53 बजे रूपनगर के नंगल में SDM दफ्तर में अचानक रेड करने पहुंचे। 

ऑफिस में नहीं मिले कर्मचारी


जानकारी के मुताबिक इस दौरान दफ्तर में कई कर्मचारी गैर हाजिर थे। यही नहीं कई कर्मचारी तो समय पर ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचे। इस मौके पर मंत्री हरजोत बैंस ने तुरंत एक्शन लेते हुए गैर हाजिर कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया।

कर्मचारियों के दिए यह आदेश 

बता दें कि एसडीएम दफ्तर में मंत्री बैंस के अचानक दौरा करने से वहां पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसी बीच उन्होंने दफ्तर के सभी काम को एक सप्ताह में पूरा करने के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने इस दौरान लेट आने वाले कर्मचारियों को समय पर दफ्तर पहुंचने और ईमानदारी से काम करने की बात करते हुए साथ में चेतावनी भी है कि अगली बार किसी भी प्रकार की नरमी नहीं दिखाई जाएगी। 

Related Tags


Education Minister Harjot Bains Raid in SDM office

Related Links



webkhabristan